उमंग अग्रवाल, कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए अगले साल होने वाले चुनाव के लिए सभी दलों ने अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है. सत्ता में काबिज बीजेपी जनता के बीच अपनी पैठ बनाने के लिए शुरू की गई जन आशीर्वाद रैली शुक्रवार को कानपुर देहात में पहुंची. रैली में पार्टी के आला नेता, स्थानीय नेता और कार्यकर्ता शामिल थे, लेकिन कोविड गाइड लाइन नदारत थी.

कानपुर देहात के भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जन आशीर्वाद रैली की केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप वर्मा ने अगुवाई की. उनके साथ जनपद के भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे. रैली में सैकड़ों लोगों की भीड़ के बीच कोविड गाइडलाइन कहीं नजर नहीं आई. पूरे देश में लाखों लोग कोरोना संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं. पार्टी के शीर्ष नेता कोविड गाइडलाइन का पालन करने की बात कह रहे हैं, लेकिन इन सबको दरकिनार कर नेताजी के साथ पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का काफिला चलता रहा.

रैली में शामिल केंद्रीय राज्य मंत्री भानुप्रताप वर्मा ने कानपुर देहात के कई क्षेत्रों पहुंचने के बाद मौहर देवी माता के मंदिर में माथा टेका और 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए जीत की कामना भी की. इस दौरान अपने मंचीय संबोधन में मंत्री ने आम जनता को तमाम योजनाओं का लाभ दिलाने का वादा किया. इसके साथ उनकी हर मुसीबत, हर दुख में हमेशा खड़े रहने की बात भी कही. नेताजी ने जनता को यह भी विश्वास दिलाया सत्ता में दोबारा आने के बाद बची समस्याएं भी खत्म हो जाएंगी,