बदायूं. बदायूं जिले में एक BJP नेता पर दहेज प्रताड़ना और पत्नी की पिटाई का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. आतिफ निजामी के खिलाफ यहां सदर कोतवाली थाने में कथित तौर पर अपनी पत्नी को कार की मांग को लेकर पीटने का मामला दर्ज किया गया है.

बदायूं के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) प्रवीण सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष निजामी की पत्नी कहकशां फातिमा ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि निजामी और उसकी मां ने दहेज में कार न मिलने पर उसे प्रताड़ित किया. उन्होंने निजामी की मां रफत जहां पर भी आरोप लगाए. महिला ने आरोप लगाया कि 27 जून को फिर से उसे बेरहमी से पीटा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. फातिमा ने कहा कि उन्होंने 27 जून की घटना के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसकी पुलिस ने जांच की थी और उनकी जांच के आधार पर अब प्राथमिकी दर्ज की गई है.

इसे भी पढ़ें – महिला ने ससुराल वालों को नहीं दिए सैलरी के पैसे, गुस्से में पति ने किया ऐसा काम कि पत्नी पहुंची थाने, जानें पूरा मामला

जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है और पुलिस पर राजनीतिक दबाव में उसके पति के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं करने का भी आरोप लगाया है और उच्च अधिकारियों से दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की है. हालांकि निजामी ने आरोपों से साफ इनकार किया है. एएसपी ने कहा कि जांच के आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक