यूपी के मुजफ्फरनगर से बीजेपी के विधायक विक्रम सैनी ने देश में असहिष्‍णुता का मुद्दा उठाने वालों पर बम गिरा देने का बेतुका बयान दिया है. उन्‍होंने ऐसे लोगों को देश छोड़कर चले जाने के लिए भी कहा.

मुजफ्फरनगर. यूपी के मुजफ्फरनगर से बीजेपी के विधायक विक्रम सैनी ने देश में असिष्‍णुता का मुद्दा उठाने वालों को निशाना बनाते हुए बेतुका बयान दिया है. उन्‍होंने ऐसे लोगों को देशद्रोही करार देते हुए कहा कि उन पर बम गिरा देना चाहिए. उन्‍होंने ऐसे लोगों को देश छोड़कर चले जाने की सलाह भी दी. साथ ही अपने लिए मंत्रालय भी मांगा, ताकि वह ‘ऐसे सभी लोगों को बम से उड़ा’ सकें.

सैनी के बेतुके बयान का जो वीडियो सामने आया है, उसमें वह कहते सुने जा रहे हैं, ‘जो देशद्रोही हैं और कहते हैं कि हमें खतरा है और हम सुरक्षित नहीं हैं, उनका भी कुछ न कुछ इंतजाम होना चाहिए. जो ऐसा बोलें, उनके लिए सजा का प्रावधान हो और यह देशद्रोह की श्रेणी में आए… मुझे अगर सरकार मंत्रालय दे दे, मैं सबको बम लगाकर फोड़ दूंगा’ उन्‍होंने यह भी कहा, ‘सेना के पास बहुत बम है, फोड़वा दूंगा’

बीजेपी विधायक ने अपनी भाषा पर कोई अफसोस नहीं जताया, बल्कि इसे अपना ‘निजी विचार और गांव की भाषा’ करार दिया. उन्‍होंने कहा, ‘बम फोड़ने वाली मेरी आम भाषा है, मेरे गांव की भाषा…ये मेरी भावना है… मुझे मौका तो मिले’

बीजेपी विधायक ने यह भी कहा कि जिन लोगों को देश में डर लगता है, वे देश छोड़ कर चले जाएं. उन्‍होंने कहा, ‘जिन्‍हें यहां डर लगता है, वे यहां क्‍यों रह रहे हैं… यहां रहने की क्‍या जरूरत है, जब देशभक्ति की भावना उनके अंदर नहीं है. जो लोग खतरा महसूस कर रहे हैं, वे जहां सुरक्षित महसूस कर रहे हैं, वहां चले जाएं’. इस बीच उनके साथ मौजूद लोग हंसी-ठहाके लगाते और नेता जी की जय बोलते भी सुने जा रहे हैं.