राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने आज निरीक्षण के दौरान नगर निगम के एक अफसर को फटकार लगा दी. रामेश्वर शर्मा ने सड़क के किनारे की झाड़ियां नहीं हटने और सड़कों पर जमी मिट्टी को लेकर अफसर पर नाराजगी जताई.
इसे भी पढ़ें ः बॉयफ्रेंड से फोन पर बात करते हुए छात्रा को परिजनों ने देखा, फिर युवती की हुई रहस्यमयी मौत
दरअसल, बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा आज सोमवार को राजधानी भोपाल के कोलार इलाके में औचक निरीक्षण करने पहुंचे गए. जहां सड़कों के किनारे की झाड़ियां नहीं हटने और सड़कों पर जमी मिट्टी नहीं हटने से नाराज हो गए. जिसके बाद नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर की विधायक जी ने क्लास लगा दी.
इसे भी पढ़ें ः कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप, कहा- प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल
बता दें कि निरीक्षण के दौरान उनके साथ जिला प्रशासन एवं नगर निगम के अधिकारी भी मौजूद थे. जहां क्षेत्र में कई व्यवस्थाओं को लेकर अफसरों को निर्देश दिए. उन्होंने कई मामलों को लेकर अफसरों को फटकार भी लगाई है. बताया जा रहा है कि विधायक ने झाड़ियां काटने और मिट्टी हटाने के निर्देश दिए थे.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक