अमित, बैतूल। बैतूल हरदा लोकसभा क्षेत्र के बीजेपी सांसद दुर्गादास उइके को बैतूल के भीमपुर ब्लॉक में आदिवासी संगठन के कार्यकर्ताओं का विरोध झेलना पड़ा। सांसद और आदिवासी युवकों के बीच जमकर बहस हुई जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल बीजेपी सांसद दुर्गादास उइके पंचायत चुनाव के प्रचार अभियान में भीमपुर ब्लॉक के कुटंगा गांव पहुंचे थे जहां वो ग्रामीणों से चर्चा कर रहे थे। इस दौरान एक आदिवासी संगठन के युवकों ने सांसद को घेर लिया और स्थानीय मुद्दों को लेकर बहस शुरू कर दी। युवकों ने सांसद पर आदिवासियों की अनदेखी का आरोप लगाया साथ ही मुसीबत के समय आदिवासियों का साथ छोड़ने की बात कही। सांसद ने युवकों को समझाने की कोशिश की लेकिन आक्रोशित आदिवासी युवक उनकी बात सुनने तैयार नहीं थे।

सांसद ने युवकों को संयमित रहने की हिदायत दी लेकिन युवकों ने सांसद पर आरोपों की बौछार कर दी। सांसद ने चुनाव के बाद चर्चा का आश्वासन दिया है। सांसद और आदिवासी युवकों के बीच हुई इस तीखी नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सांसद ने मीडिया से चर्चा के दौरान आदिवासी युवकों के इस रवैये को संविधान और लोकतंत्र के खिलाफ बताया। हालांकि अब तक सांसद द्वारा इस विवाद को लेकर कोई शिकायत प्रशासन से नहीं की गई है। 

मजनू की चप्पल से पिटाई का VIDEO: सड़क पर जा रही लड़की का हाथ पकड़कर मांगा फोन नंबर, मां ने चप्पलों से की धुनाई, राहगीरों ने भी बरसाए लात-घूंसे

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus