प्रदीप गुप्ता,कवर्धा. जिले के पिपरिया नगर पंचायत के अध्यक्ष विक्की अग्रवाल दशहरा उत्सव के मौके पर तलवार लहराते हुए नजर आ रहे है. उनका तलवार लहराते वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस आचार संहिता का उल्लंघन का आरोप लगाते हुए अध्यक्ष पर सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रही है. पूरे मामले पर जिला निर्वाचन आयोग से जानकारी ली गई तो वायरल वीडियो के बारे में जानकारी नहीं होने की बात कहते हुए जांच की बात कही जा रही है. पिपरिया नगर पंचायत अध्यक्ष का कहना है कि यह एक धार्मिक आयोजन था, जहां सभी राजनीतिक दल के लोग शामिल हुए थे. किसी भी प्रकार से आचार संहिता का उल्लंधन नहीं किया गया है. वहीं इस मामले में एसडीएम ने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.

जिला निर्वाचन अधिकारी जांच की कह रहे बात

दरअसल शुक्रवार 19 अक्टूबर को दशहरा उत्सव पिपरिया में भी मनाया गया, जहां राम मंदिर समिति द्वारा रावण का पुतला दहन कार्यक्रम रखा गया था. जहां अध्यक्ष विक्की अग्रवाल को भी आमंत्रित किया गया था. इसी मौके पर तलवारबाजी भी किया जाता है. विक्की भी तलवार बाजी करते हुए नजर आएं. इस आयोजन का प्रशासन की तरफ से कोई भी अनुमति नहीं लिया गया था. मामला सामने आने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी जांच के बाद ही कुछ कहने की बात कह रहे है.

आचार संहिता उल्लंघन का लगा रहे आरोप

वहीं युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष तुकाराम चंद्रवंशी भाजपा समर्थिक विक्की अग्रवाल पर आचार संहित उल्लंघन का आरोप लगाते हुए सख्त कार्यवाई की मांग कर रहे है तथा कार्यवाई नहीं होने पर राज्य निर्वाचन आयोग में शिकायत की बात कही है.

अध्यक्ष इसे बता रहे शस्त्र पराक्रम की परंपरा

विक्की अग्रवाल का कहना है कि यह धार्मिक आयोजन था किसी भी प्रकार से भाषण अथवा कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं हुआ है. सभी राजनीतिक दल के लोग शामिल थे, जहां शस्त्र पराक्रम की परंपरा है. यह एक परंपरा ही है. यह आयोजन मंदिर समिति का था. मंदिर समिति ने आयोजन की अनुमति ली है अथवा नहीं इसकी जानकारी नहीं है.

एसडीएम को शिकायत का इंतजार

इस मामले में एसडीएम विपुल गुप्ता का कहना है कि पिपरिया में हर साल ऐसी दशहरा मनाते है, अगर कोई भी पार्टी इसकी शिकायत करती है तो इस मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम आयोजन की अनुमति नहीं ली गई थी.

कारनामें को देखते रहे पुलिसकर्मी

जबकि वीडियो में तो साफ दिखाई दे रहा है कि हाथों में तलवार लेकर लहराते हुए कुछ लोग दिखाई दे रहे है. इस पूरे तलवारबाजी को पास में ही खड़े दो पुलिसकर्मी देख भी रहे है. लेकिन कोई भी इन्हें रोकने की जुर्रत नहीं करता है. ये सब आचार संहिता उल्लंघन के अंर्तगत आएगा. अब देखना यह होगा कि इस मामले में क्या कार्रवाई की जाती है या नहीं.

देखिए वीडियो…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=_RQNijMMPu4[/embedyt]