राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ. दिव्या गुप्ता ने फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को टैक्स फ्री करने की मांग करते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर को पत्र लिखा था. अब मप्र में फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग को लेकर बीजेपी प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी ने सीएम शिवराज सिंह को पत्र लिखा है. पत्र में लिखा है कि फिल्म लव जिहाद को लेकर एक मार्मिक संदेश देती है. द केरला स्टोरी को टैक्स फ्री करना एक आवश्यक कदम होगा.

बीजेपी प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी ने सीएम शिवराज सिंह को लिखे पत्र में कहा है कि आपके नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा नित नए आयामों को विकास के साथ जोड़ते हुए स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनाया जा रहा हैं. आपके नेतृत्व एवं दृढ़ इच्छाशक्ति से आज मध्यप्रदेश महिला सशक्तिकरण और बेटियों के सम्मान के मामले में देश में एक अलग स्थान प्राप्त कर चुका हैं. आपकी दृढ़ इच्छाशक्ति से ही मध्यप्रदेश लव जिहाद के मामलों से सुरक्षित हैं.

Exclusive: मप्र सरकार को अधिकारियों ने लगाया चूना, खनिज विभाग ने की सबसे ज्यादा 4 हजार करोड़ की टीडीएस चोरी

लव जिहाद के मामलों को लेकर फिल्म “द केरला स्टोरी” रिलीज हो रही हैं. यह फिल्म लव जिहाद के खतरों और इस प्रथा के शिकार होने के कारण उसके हानिकारक परिणामों के बारे में भारत भरकी युवा महिलाओं एवं बालिकाओं को एक मार्मिक संदेश देती है. यह फिल्म युवा पीढ़ी खासतौर पर महिलाओं को जागरूक, सूचित और जिम्मेदारी पूर्ण निर्णय लेने पर जोर देती हैं. साथ ही विविधता के प्रति सम्मान और आपसी समझ का महत्वपूर्ण महत्व उन मूल्यों का प्रतिनिधित्व करती है, जो कि युवा दिमाग की सोच को आकार देने में महत्वपूर्ण हैं.

‘द केरल स्टोरी’ को टैक्स फ्री करने की मांग: राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को लिखा पत्र

इन मूल्यों को आगे बढ़ाने और अधिक समावेशी और सहिष्णु समाज को आगे बढ़ाने के लिए फिल्म “द केरला स्टोरी” को टैक्स फ्री करना एक आवश्यक कदम होगा. यह फिल्म पूरे भारत में बच्चों एवं बच्चियों के कल्याण और अधिकारों की रक्षा करने के लिए एक आवश्यक उपाय के रूप में माना जा सकता हैं. इसलिए निवेदन हैं कि फिल्म “द केरला स्टोरी” को टैक्स फ्री करने किया जाए.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus