राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कार्यक्रम तय होने पर सियासत शुरु हो गई है. बीजेपी ने कमलनाथ के इस दौरे को लेकर को निशाना साधा है. बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कमलनाथ सिर्फ हवाई दौरा ही करते हैं.
इसे भी पढे़ं : MP में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचाए जा रहे खाने के पैकेट, CM ने कहा- पिछले 70 सालों में नहीं देखी ऐसी तबाही
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कमलनाथ ने जमीनी दौरा छिंदवाड़ा में भी नहीं किया है. वे सिर्फ हवाई दौरा ही करते हैं. उन्होंने कभी जमीनी दौरा किया ही नहीं है. उन्होंने कहा कि आज तक का इतिहास है कि कमलनाथ ने छिंदवाड़ा तक का जमीनी दौरा नहीं किया है.
इसे भी पढे़ं : बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे के बाद गृहमंत्री ने साझा किया अनुभव, कहा- आंखों में पानी लाने वाली स्थिति है
आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 7 अगस्त यानी शनिवार को ग्वालियर चंबल संभाग के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे. जहां वे शनिवार को ग्वालियर से दतिया, शिवपरी और श्योपुर का हवाई दौरा करेंगे.
इसे भी पढे़ं : MP में आफत की बारिश: चंबल नदी का लगातार बढ़ रहा जलस्तर, भिंड-मुरैना में खाली कराए जा रहे गांव, CM ने दिए ये निर्देश
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक