रायपुर. भाजपा ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. भाजपा धरना प्रदर्शन कर सरकार का ध्यान आकर्षित करेगी. प्रदेश में भाजपा नेताओं की नक्सलियों द्वारा की गई हत्याओं के विरोध में बड़ा आंदोलन करने का फैसला लिया है. 16 फरवरी को बस्तर मुख्यालय जगदलपुर में रैली निकालकर आईजी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा. वहीं 17 फरवरी को 400 स्थानों पर चक्काजाम किया जाएगा.

17 फरवरी को बस्तर के 12 विधानसभाओं को छोड़ प्रदेश के 78 विधानसभाओं में मंडल स्तर पर दोपहर 2 से 5 बजे तक 400 स्थानों पर चक्काजाम किया जाएगा. इसमें पूर्व CM डॉ. रमन सिंह के साथ प्रदेशभर के नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे. भाजपा ने भाजपा अकादमी परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की. इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा प्रवक्ता राजेश मूरत ने कार्यकर्ताओं से कांग्रेस सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ मजबूती से लामबंद होने की अपील की. उन्होंने बताया कि मोर आवास मोर अधिकार अभियान के तहत पात्र हितग्राहियों को उनका अधिकार दिलाने भाजपा ने विशेष अभियान चलाया है.

20 को विधायक उपाध्याय के निवास का घेराव

भाजपा कार्यकर्ताओं ने अभियान चलाकर रायपुर पश्चिम विधानसभा के चारों ओर मंडल में जाकर आवास के हितग्राहियों से मुलाकात की और उनका आवास अधिकार दिलाने उनसे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम आवेदन पत्र लिया है. मूणत ने बताया कि करीब 4 हजार भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा 20 फरवरी को स्थानीय कांग्रेस विधायक के निवास का घेराव किया जाएगा. सभी कार्यकर्ता दोपहर 2 बजे अनुपम गार्डन में एकत्रित होकर विधायक निवास का घेराव करने के लिए कूच करेंगे.

इसे भी पढ़ें – CG में ऑनलाइन ठगी : फेसबुक के जरिए युवक से की दोस्ती, फिर प्रेमजाल में फंसाकर साढ़े 17 लाख की ठगी

भेंट-मुलाकात में सीएम, मंत्री और अफसरों ने लगाए ठहाके : छात्र ने कहा – कका हमर कॉलेज में एक नंबर के मैडम रिहिस हावय… देखें VIDEO…

गैस एजेंसी के नाम पर लाखों की ठगी : आरोपियों को पकड़ने CG पुलिस ने बिहार में 15 दिनों से डाला है डेरा, एक अंतरराज्यीय आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश कर रही टीम

KTU के कुलपति को हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस, जानिए क्या है पूरा मामला…

विमेंस T20 वर्ल्ड कप : भारत-वेस्टइंडीज मैच आज, मंधाना कर सकती है वापसी, जानिए दोनों टीमों की पॉसिल प्लेइंग-11…