सुधीर दंडोतिया, भोपाल/छिंदवाड़ा. मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) का प्रचार इस वक्त पूरे शवाब पर है. बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए दिन-रात एक कर दिया है. दिल्ली से लेकर एमपी के नेता धुआंधार प्रचार करते हुए नजर आ रहे हैं. बीजेपी इस बार पूरे दमखम से छिंदवाड़ा (Chhindwara) में कमल खिलाने के लिए पूरा जोर लगा रही है, वहीं दूसरी तरह कांग्रेस से अकेले कमलनाथ अपना गढ़ बचाने में जुटे हुए हैं. इसी बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के वापस लौटने के बाद और आज चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने एक बार फिर हुंकार भरा. यहां उन्होंने एक आम सभा को संबोधित किया.

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) छिंदवाड़ा में आयोजित आमसभा में कहा कि भगवान राम के जन्म और पराक्रम का संयोग है कि इस चैत्र नवरात्रि में राम नवमी के दिन दोपहर 12 बजे भगवान राम का प्राकट्य हुआ. आज रामनवमी के दिन भगवान राम अपने गर्भ गृह में मुस्कुरा रहे हैं. आप सभी भगवान राम के वंशज के नाते से यहां बैठे हैं. आप भी रामनवमी मना रहे हैं अपने मस्तक पर सूर्य देवता को धारण करके.

Chhindwara Lok Sabha Seat: कमलनाथ का किला फतह करने की कवायद में BJP; 73 सालों से कांग्रेस का दबदबा, जानिए जातीय समीकरण और इतिहास

मोहन यादव ने कहा कि हमारे अपने वचन के मामले में कहा जाता है कि “मोदी है तो मुमकिन है. इतने सारे लोग बोल रहे हैं कि हमारे यहां कुछ नहीं हुआ और वो कह रहे हैं, छिंदवाड़ा मॉडल दुनिया में दिखाऊंगा. ऐसा कोई झूठा आदमी मिलेगा क्या? 8 बार खुद बन गए, 9वीं बार पत्नी को बना दिया, 10वीं बार बेटे को बना दिया और अब फिर बेटे को बना रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा, “44 साल से छिंदवाड़ा के लोग कमलनाथ का साथ दे रहे हैं और वह कह रहे हैं मैं तपस्या कर रहा हूं. तपस्या वो नहीं, ये लोग कर रहे हैं जो यहां लगातार बैठे हैं.

डॉ यादव ने कहा कि मैं आप सभी के बड़े दिल को प्रणाम कर रहा हूं. आप एक बार बोले, दो बार बोले…, वो 44 साल से झूठ बोल रहे हैं. आप कितने उदारमना लोग हैं। 44 साल से आपके विचारों का सपना सपना ही बना है कि अब कर देंगे, अब कर देंगे… लेकिन “दिल है कि मानता नहीं, झूठ ये है कि सच बोलता नहीं. मैं आज आपके बीच आया हूं उनकी 15 महीने की सरकार रही. 15 महीने आपको सारे पावर थे फिर भी आपने कुछ किया क्या..?

कमलनाथ भी बाहरी, छिंदवाड़ा के नहीं! CM मोहन का बड़ा बयान, कहा- बाहरी व्यक्ति बाहर जाएगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपने 44 साल उनको अपनाया, उनके भरोसे पर आप आज तक वोट देते रहे, एक बार मोदी जी पर भरोसा करो मोहन यादव की सरकार कठिनाइयों में आपके साथ रहेगी. आप सभी सच्चाई के साथ चलें, अच्छाई के साथ चले और दुनिया में विकास के नए कीर्तिमान बनाएं. आयुष्मान कार्ड से आप सबको ₹5 लाख रू तक का इलाज मुफ्त मिल रहा है. मैं आपको आश्वासन देता हूँ , आयुष्मान कार्ड के आधार पर नागपुर, दिल्ली कहीं बड़े अस्पताल में पहुंचाना है तो एयर एंबुलेंस के माध्यम से हमारा हेलीकॉप्टर डॉक्टर सहित आएगा और गरीब आदमी को ले जाकर अच्छे से अच्छा इलाज करायेगा. इनको 15 महीने में टाइम नहीं मिला. हमारी सरकार ने 3 महीने के अंदर ये निर्णय कर दिया.

छिंदवाड़ा लोकसभा चुनाव में अश्लील वीडियो की एंट्रीः बीजेपी प्रत्याशी का कथित Video वायरल, BJP बोली- फर्जी- कूटरचित सीडी बनवाना कमलनाथ का मॉडल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H