रायपुर. भूपेश बघेल को नक्सली बनकर फोन करने वाले शख्स की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के झूठ की पोल एक बार फिर खुल गई है। फोन करने वाला कोई नक्सली नहीं बल्कि एक कांग्रेसी कार्यकर्ता ही निकला। अब भूपेश बघेल को बिना देरी किये माफी मांगना चाहिए जिसमें उन्होंने कहा था कि पिछला चुनाव भाजपा ने नक्सलियों की मदद से जीता था।

यह एक गैर जिम्मेदाराना कथन था जो बिना सत्य जाने कहा गया था। कौशिक ने आगे कहा कि भूपेश बघेल का व्यवहार गैर जिम्मेदाराना रहा है उन्हें अपने अलोकतांत्रिक व्यवहार के लिए माफी मांगनी चाहिए। भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के दम पर व जनता के आशीर्वाद से सरकार बनाते आई है. भाजपा कांग्रेसियों की तरह नक्सलियों से समर्थन नही मांगती।

गणपति का फोन मामला भाजपा का ही प्रोडक्शन निकलेगा : कांग्रेस

कथित माओवादी नेता गणपति द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल को किए गए फोन के मामले में भाजपा सरकार एवं भाजपा सरकार की पुलिस द्वारा लगातार अलग-अलग बातें कहे जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि कथित गणपति के फोन मामले में रमन सिंह सरकार हर दिन गिरगिट की तरह रंग बदल रही है। पहले कहा फोन करने वाला व्यक्ति तथा फिर कहा कि फोन करने वाला कांग्रेसी था और अब कुछ और तरह की बातें इस मामले में सामने आ रही हैं।

प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि पहले संबंधित व्यक्ति को रमन सरकार की पुलिस चिन्हित तो करें। आवश्यकता पड़ने पर आंध्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी से संबंधित व्यक्ति की पहचान सहित पूरी जानकारी कांग्रेस प्राप्त करेगी। रमन सरकार कम से कम यह बताना तो बंद करे कि कौन कांग्रेसी है या नहीं ? प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है राजनीतिक उद्देश्यों से इस मामले में रमन सरकार भ्रम फैलाना बंद करें। इस बात की पूरी पूरी आशंका है यह मामला भी मंत्री राजेश मूणत की कथित सीडी मामले की तरह भारतीय जनता पार्टी का ही प्रोडक्शन निकलेगा।