कवर्धा। जिले में बीते दिनों सोशल मीडिया (फेसबुक-व्हाॅटसअप) में परिवहन विभाग से संबंधित कुछ खबरें प्रसारित हुई थी. इसे लेकर युवा मोर्चा ने नगर में पुतला दहन का कार्यक्रम किया था. इस पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष नीलकंठ चंद्रवंशी ने कहा कि यह केवल ढोंग है, क्योंकि सोशल मीडिया में प्रसारित खबरे पूर्णतः प्रमाणित नहीं होती, बल्कि यह व्यक्तिगत होती है.

उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति द्वारा परिहवन विभाग में अवैध वसूली संबंधित कोई शिकायत नहीं की गई है. बावजूद इसके सोशल मीडिया में चल रहे खबर के आधार पर युवा मोर्चा ने सरकार की छवि खराब करने की ओछी मानसिकता के साथ कार्यक्रम किया. वैसे भी जिस व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, वो भाजपा का समर्थन करने वाला शासकीय कर्मचारी है.

मामले के जांच के दिए गए थे निर्देश

परिवहन विभाग ने सोशल मीडिया में चलाए गए वसूली संबंधित पोस्ट की सत्यता की जांच के निर्देश पुलिस विभाग को पहले ही दे दिया है. जिसमें आवश्यक कार्रवाई होना संभावित है. परिवहन मंत्री की तरफ से उनके विभाग में जिस तरह से पारदर्शिता और लोगों की सुविधाओं में वृद्वि करने के लिए कई कार्य किए जा रहे है, वो प्रशंसनीय है.

इन नियमों को बनाया सरल

उन्होंने बताया कि परिवहन मंत्री ने ऑनालाइन रजिस्ट्रेशन, वाहन अनुज्ञा और ड्रायविंग लाइसेंस के संबंध में नियमों को सरल बनाया है. जिससे वाहन मालिक, ड्राइविंग लायसेंस बनाने वाले व्यक्तियों को सीधा लाभ मिल रहा है. परिवहन मंत्री का यह प्रयास आम जनता और सरकार के बीच सीधे संबंध का जरिया है. युवा मोर्चा और भाजपा कभी भी इस तरह के प्रयास नहीं करती है. इस क्षेत्र की जनता मंत्री और छग सरकार से पूरी तरह संतुष्ट है. इसलिए बेवजह ऐसे आरोप लगाते रहते है.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material