धनराज गवली शाजापुर। जिले के आष्टा- शुजालपुर नेशनल हाईवे 752 सी पर ग्राम अमलाय पत्थर की के समीप तेज रफ्तार कार सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर से टकरा गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर और कार के परखच्चे उड़ गए। इस दुर्घटना में कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल है। ट्रैक्टर सवार किसान भी गंभीर रूप से घायल है। घायलों का उपचार शुजालपुर के अस्पताल में किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार शुजालपुर सिटी व रायपुर निवासी इंदौर से इलाज करा कर शुजालपुर आ रहे थे, तभी शुक्रवार की रात अमलाय पत्थर की व जेठड़ा जोड के मध्य यह कार सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टकराई। इस टक्कर में दोनों ही वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घटना की सूचना मिलते ही दो एंबुलेंस, हंड्रेड डायल, पुलिस थाना मंडी से स्टाफ पहुंचा। घायलों को उपचार के लिए शुजालपुर ले जाया गया। ट्रैक्टर सवार चाकरोद निवासी किसान धीरज पिता बागमल जैन ने बताया कि वे गेहूं बेचने के लिए आष्टा जा रहा था, तभी मैदा फैक्ट्री के समीप तेज गति से आ रही कार को देखकर ट्रैक्टर चालक घबरा गया।

ट्रैक्टर चालक दुर्घटना होते ही कूद गया, लेकिन उसके पैरों पर पहिए चढ गया, जिससे दोनों पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। थाना प्रभारी मंडी संतोष वाघेला ने बताया कि दुर्घटना में हरि सिंह पिता भंवरलाल पुष्पद 62 वर्ष निवासी रायकनपुरा शुजालपुर सिटी, नरेंद्र माहेश्वरी पिता पन्नालाल 50 वर्ष निवासी डाबरीपुरा शुजालपुर सिटी एवं माधव सिंह चौहान पिता मोहनलाल 65 वर्ष निवासी रायपुर की मृत्यु हो गई। साथ ही राजू पिता हरि सिंह पुष्पक 32 वर्ष निवासी रायकनपुरा शुजालपुर सिटी, लखन नानूराम चौहान 52 वर्ष निवासी रायपुर एवं ट्रैक्टर पर सवार धीरज पिता बागमल जैन निवासी चाकरोद गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए शुजालपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Read More: 75 साल के बुजुर्ग ने की पत्नी की हत्या, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे, पढ़िए 2 और भी खबरें

Read More: मुरैना न्यूज: टीचर ने छात्र को बेरहमी से पीटा, केस दर्ज, इधर सील हुए गोदाम से रातों-रात गायब हुए नकली खाद के कट्टे

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus