रायपुर. महिलाओं के सोलह श्रृंगारों में से प्रमुख पायल न केवल पैरों की खूबसूरती निखारती है, बल्कि आजकल के फैशन में भी शुमार हो गई है. यूं कहा जाए कि आजकल पायल का ट्रेंड इतना ज्यादा बढ़ गया है कि लड़कियां इसे फैशन एक्सेसरी के रूप में पहनती हैं और पैरों की खूबसूरती बढ़ाती हैं. लेकिन कई बार पैरों को खूबसूरत बनाने वाली ये चांदी की पायल पसीने और धूल मिट्टी के संपर्क में आने के कारण आपके पैरों पर भद्दे निशान भी बन जाते हैं. सर्दियों के मौसम में इस तरह की समस्या ज्यादा देखने को मिलती है.

ये निशान अक्सर इतने ज्यादा गहरे होने लगते हैं कि ये पैरों की खूबसूरती को भी छीन लेते हैं. पैरों में चांदी की पायल से पड़ने वाले निशानों से कुछ घरेलू नुस्खे आजमाकर कैसे छुटकारा पाया जा सकता है. Read More – New Born Baby के जीभ की सफाई है बेहद जरूरी, सफाई के दौरान रखें कुछ जरूरी बातों का ख्याल …

शुगर स्क्रब लगाएं

पैरों में शुगर स्क्रब लगा सकती है. वैसे तो आपको बाजार में शुगर स्क्रब आसानी से मिल जाएंगे. मगर आप इसे घर पर भी बना सकती है. बनाने के लिए एक कटोरी में 2 छोटे चम्मच चीनी, 4 छोटे जैतून तेज मिलाए. फिर इससे पैरों की 5 मिनट तक सर्कुलर मोशन में मसाज करें. इसे 10 मिनट तक लगा रहने दें. बाद में पानी से धो लें. हफ्ते में 2-3 बार स्क्रबिंग करें करने से आपके एंकल पर काले निशान मिटने लगेंगे.

खीरा से बनाएं पैक

खीरा एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर होता है. ऐसे में इससे तैयार पैक लगाने से पैरों पर पड़े चांदी की पायल के निशान हटाने में मदद मिलती है. एक कटोरी में 1 बड़ा चम्मच खीरे का पेस्ट, 2 छोटे चम्मच गुलाब जल मिलाएं. इसे प्रभावित जगह पर हल्के से मसाज करते हुए लगाएं. पैक को 15-20 मिनट तक लगा रहने दें. सूखने के बाद इसे पानी से धो लें. Read More – Oppo Reno9, Oppo Reno 9 Pro Launched : 16 GB RAM, 64MP कैमरा के साथ और भी दमदार फिचर्स…

नींबू का रस और गुलाबजल

नींबू में मौजूद ब्लीचिंग गुण त्वचा की रंगत निखराने में मदद करते हैं. साथ ही इससे स्किन पर पड़े दाग-धब्बे दूर होते हैं. एक नींबू का टुकड़ा लेकर उसपर गुलाब जल की कुछ बूंदें डालें. 5-7 मिनट तक रगड़ें. इसके अलावा एक कटोरी में दोनों चीजें बराबर मात्रा मिलाएं. फिर मिश्रण में कॉटन डुबोकर प्रभावित जगह पर लगाएं. 10 मिनट तक इसे लगा रहने दें. बाद में ताजे पानी से पैरों को धो लें. इन उपाय को हफ्तेभर लगाने से ही आपको फर्क नजर आएगा.