अमेरिकी ब्रोकरेज कंपनी बोफा सिक्योरिटीज (BofA Securities) ने चालू साल के अंत तक के लिए निफ्टी (NIFTY) के अपने लक्ष्य को 1,000 अंक घटाकर 17,500 अंक कर दिया है. ब्रोकरेज कंपनी ने कहा कि रुपये में गिरावट, वैश्विक वृद्धि में सुस्ती और अन्य वृहद आंकड़ों के कमजोर होने की वजह से उसने निफ्टी के लक्ष्य में कमी की है. फाइनेंशियल मार्केट में उथल-पुथल के बीच पिछले कुछ माह के दौरान ब्रोकरेज कंपनी ने निफ्टी के लक्ष्य में कई बार बदलाव किया है.

बोफा सिक्योरिटीज (BofA Securities) ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में चालू खाते का घाटा सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के तीन प्रतिशत के बराबर रह सकता है. पहले इसके 2.5 प्रतिशत रहने का अनुमान था. इसी तरह 6.4 प्रतिशत के राजकोषीय घाटे के लक्ष्य के 0.40 प्रतिशत अधिक रहने का जोखिम है.

अगस्त में बोफा ने मैक्रो अनिश्चितता में कमी का हवाला देते हुए अपने निफ्टी लक्ष्य को दो बार संशोधित किया था. पहली बार लक्ष्य 14,500 से 15,600 किया था और फिर 18,500 तक किया था.