अमृतांशी जोशी, भोपाल। #BoycottBrahmastra: रणबीर-आलिया स्टारर मूवि ब्रह्मास्त्र (brahmastra) 9 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। वहीं रणबीर कपूर के बीफ पर दिए विवादित बयान के बाद एमपी से रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर मूवि ब्रह्मास्त्र का बायकॉट शुरू हो गया है। ट्विटर पर #BoycottBramhashtra ट्रेंड करने लगा है। बीजेपी मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने भी णबीर-आलिया स्टारर मूवि ब्रह्मास्त्र का बायकॉट करते हुए ट्वीट किया है। लोग #BoycottBrahmastra को सपोर्ट भी कर रहे हैं।

महाकाल के दर्शन नहीं कर पाए रणबीर-आलिया: हंगामा करने वाला हिंदू सगंठन का कार्यकर्ता गिरफ्तार, एक SI लाइन अटैच, बीफ खाने वाले बयान पर मचा था बवाल

बीजेपी मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर (BJP media in-charge Lokendra Parashar) ने फिल्म ब्रह्मास्त्र का बॉयकॉट (boycott of movie brahmastra) करते हुए ट्वीट किया कि-

रणवीर गौमांस खाने में गौरव अनुभव करेगा!
एक फिल्म में मां की आंख स्वाहा जैसा मजाक उड़ाएगा!
जूते पहनकर मंदिर में घंटी बजाएगा!
आलिया के पिता 26/ 11 के हमले के लिए
@RSSorg
को जिम्मेदार ठहराएंगे!
राना अयूब का समर्थन करेंगे!
तो ब्रह्मास्त्र कैसे चलेगी ? नहीं चलेगी

#BoycottBramhashtra

रणबीर-आलिया के महाकाल दर्शन से पहले बवाल VIDEO: हिंदू संगठन ने जमकर किया हंगामा, अयान मुखर्जी ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, विरोध में कॉलर पकड़ने पर पुलिस ने युवक को पीटा

410 करोड़ की लागत से बनी है फिल्म

बता दें कि फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) को बनने में लगभग 5 साल से ज्यादा का वक्त लगा है। इस फिल्म के लिए डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने काफी मेहनत की है। ब्रह्मास्त्र इस सप्ताह शुक्रवार यानी 9 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा इस फिल्म में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अहम रोल में मौजूद हैं। 410 करोड़ की मोटी लागात से बनी ब्रह्मास्त्र बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी हिट फिल्म बनने के मंसूबे से रिलीज होगी. ऐसा माना जा रहा है कि तेजी से हो रही फिल्म की एडवांस बुकिंग से ओपनिंग डे पर रणबीर कपूर की ये फिल्म रिकॉर्डतोड़ कमाई कर सकती है।

Students Shameful Dance Viral Video: शिक्षक दिवस पर MP के सरकारी स्कूल में भोजपुरी और छत्तीसगढ़ी अश्लील गानों पर छात्र-छात्राओं ने लगाए ठूमके, गुरु-शिष्य के रिश्ते की मर्यादा हुई तार-तार

हिंदू संगठन के विरोध के कारण महाकाल दर्शन करने नहीं पहुंच सके थे

वहीं ब्रह्मास्त्र फ़िल्म को लेकर एमपी में विवाद बढ़ता जा रहा है। बीफ पर दिए विवादित बयान और फिल्म के एक सीन में रणबीर को मंदिर में चप्पल में दिखाने को लेकर हिंदू संगठन भड़क गया है। मंगलवार को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट महाकाल दर्शन को पहुंचे थे। दोनों के दर्शन से पहले ही हिंदू संगठन के लोगों ने व्यापाक प्रदर्शन किया था। इसके कारण दोनों को बिना पूजा किए ही लौटना पड़ा था।

VIDEO: ये अनोखा चोर लड़की का रूप धरकर करता था चोरी, फिर इस तरह आया पुलिस गिरफ्त में, पढ़िए इसके पीछे की दिलचस्प कहानी

प्रदेश की राजनीति भी गरमाई
मूवि ब्रह्मास्त्र को लेकर प्रदेश की राजनीति भी गर्मा गई है। ब्रह्मास्त्र की कास्ट के विरोध के बीच कांग्रेस मे बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया है। कांग्रेस मीडिया विभाग अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा कि बीजेपी पूरी तरह हिंदू विरोधी सरकार है। ब्रह्मास्त्र जैसे शब्द के आगे पूरा हिंदू समाज नतमस्तक है। ऐसे नाम वाली फ़िल्म को ही बीजेपी बहिष्कार करना चाह रही है। ब्रह्मास्त्र के आगे तो शिव भी नतमस्तक थे। बीजेपी यहाँ विरोध कर रही है। इतने बड़े फ़िल्म स्टार यहाँ धार्मिक आस्था के साथ आए थे। राजनीतिक आतंकवाद और बीजेपी की गुंडागर्दी की वजह से लौट गए। दंडित करने के बजाए गुंडों को क्लीन चिट दे दी गई। भगवान के दर्शन करने से बीजेपी हिंदूओं को रोक रही है।

रेपिस्ट की बीच सड़क पर पिटाईः रेप पीड़िता को धमकाने पहुंचे दुष्कर्मी को महिलाओं ने जमकर कूटा, पीड़िता का न्यूड वीडियो वायरल कर दिया था, देखें VIDEO

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus