भूपेंद्र सिंह, रायगढ़– लोगों को बुरी बला से बचाने के लिए भजन कीर्तन कराने का मामला सुना होगा लेकिन जिले के एक बैंक प्रबंधक ने बैंक को बुरी बला और चोरी की घटना से बचाने के लिए भजन कीर्तन कराने का मामला सामने आया है. पढ़े लिखे लोग आखिर ऐसा कैसे कर सकते हैं यह सुनकर आप एक बार यकीन नहीं करेंगे, लेकिन यह सच है.

यह मामला जिले की चक्रधर नगर शाखा स्थित एसबीआई बैंक की है. बुधवार रात को बैंक का गेट खुला था और वहां ढोल मंजीरे की धुन पर कीर्तन मंडली नाच रहे थे. माखन चोर भगवान कृष्ण का भजन गा रहे थे. इस दृश्य को देखकर वहां से गुजरने वाले राहगीर के कदम थम गए. उत्सुकतावश राहगीरों ने पूछा कि आज अचानक बैंक में ढोल मंजीरे की आवाज क्यों आ रही है, तो पता चला कि हाल ही में इस बैंक में चोर 4 ताले तोड़कर कैश रूम और लाकर तक पहुंच गए थे. ऐसी घटना या इससे बड़ी घटना दोबारा न हो इसलिए भगवान को मनाया जा रहा है.

कीर्तन मंडली में शामिल सदस्य जब नाच गाकर भगवान को प्रसन्न कर रहे थे. ऐसे में बैंक मैनेजर एके शर्मा भी खुद को नहीं रोक सके और वो भी मंडली के सदस्यों संग हाथ में मजीरा लिए नृत्य करते हुए भगवान के भक्ति रस में डूब गए.

इस संबंध में एसबीआई मैनेजर ने कहा कि मार्च क्लोजिंग ठीक से हो गया, इसलिए अच्छे माहौल के लिए यह आयोजन किया जा रहा है. इस संबंध में एसबीआई के लिगल एडवाइजर एसके गुप्ता ने भी बताया कि  एक अच्छे माहौल का निर्माण हो. इसलिए यहां कीर्तन का आयोजन कराया जा रहा है. हालांकि इस बैंक में ऐसा आयोजन पहली बार हो रहा है. लेकिन इसमें कोई बुराई भी नहीं है. उन्होंने बैंक में चोरी का प्रयास होने के बाद इस आयोजन को कराए जाने के सवाल को टाल दिया.

कीर्तन मंडली के प्रमुख  सुरेश गुप्ता ने बताया कि  बैंक मैनेजर साहब ने कीर्तन करने के लिए बुलाया है. कीर्तन के करने से शांति मिलती है और किसी प्रकार की अनहोनी रूक जाती है, इसलिए एक अच्छे उद्देश्य के लिए हम यह आयोजन कर रहे हैं.

आपको बता दें कि एसबीआई की चक्रधर नगर शाखा में 26 मार्च की देर रात चोरों ने धावा बोला था. गेट में लगे 4 तालों को तोड़ते हुए परिसर में दाखिल हुआ. इसके बाद सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया, लेकिन चोर अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके. अब पुलिस टीम और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

देखिए वीडियो-