कोरबा. बाल संप्रेक्षण गृह से दो अपचारी बालकों के भागने के मामले को कोरबा के जिला प्रशासन ने काफी गंभीरता से लिया है. इस मामले में बाल संप्रेक्षण गृह के अधीक्षक विकास सिंह के खिलाफ महिला एवं बाल विकास विभाग ने कार्रवाई करने करने के निर्देश दिए हैं.

बता दें कि, बाल संप्रेक्षण गृह से हत्या और बलात्कार के मामले में आरोपी बनाए गए बालक पानी की टंकी के सहारे दीवार फांदकर फरार हो गए थे. इस मामले में एक आरोपी पकड़ में आ गया है, जबकि दूसरा फरार है. इस मामले की पूरी रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी दी गई है. साथ ही लापरवाह बाल संप्रेक्षण गृह के अधीक्षक को निलंबन कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.