राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रियों को जिलों का प्रभार सौंपते ही तबादले शुरु हो गए. बुधवार को ही सीएम ने मंत्रियों को जिलों प्रभार सौंपा था और गुरुवार को पहले तबादले की लिस्ट जारी हो गई. इसी क्रम में सबसे पहले उच्च शिक्षा विभाग में तबादला किया गया है. जिसमें 24 प्रोफेसर्स के तबादले कर दिए गए हैं. जिसके संबंध में उच्च शिक्षा विभाग ने लिस्ट और आदेश जारी कर दिया है.

इसे भी पढ़ें ः बक्सवाहा जंगल काटने पर NGT ने लगाई रोक, सरकार से 4 हफ्तों में मांगा जवाब

बता दें कि मध्यप्रदेश में नई तबादला नीति के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को मंत्रियों को जिलों के प्रभार सौंपा था. प्रदेश में 1 जुलाई से सरकारी अधिकारियों के ट्रांसफर से बैन हटा लिया गया. जो 31 जुलाई तक जारी रहेगा. इसका ताजा असर मंत्रियों को प्रभार सौंपने के तुरंत बाद देखने को मिला. जिसमें उच्च शिक्षा विभाग ने 24 प्रोफेसर्स का तबादला कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें ः हनी ट्रैप और ब्लैकमेलिंग मामले में SI जय नलवाया भी बर्खास्त, जांच के बाद DIG ने की कार्रवाई

सीएम शिवराज सिंह ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को इंदौर का प्रभारी मंत्री बनाया गया है. जबकि मंत्री भूपेंद्र सिंह को भोपाल का प्रभार दिया गया है. वहीं सिंधिया समर्थक प्रद्युमन सिंह तोमर को अशोकनगर और गुना जिले का प्रभार दिया गया. जबकि तुलसीराम सिलावट को ग्वालियर का और गोपाल भार्गव को जबलपुर और निवाड़ी प्रभारी मंत्री बनाया गया. मंत्री विश्वास कैलाश सारंग को विदिशा और टीकमगढ़ और राज्यमंत्री राम किशोर कावरे को पन्ना, उमारिया का दायित्व सौंपा गया है.

इसे भी पढ़ें ः सीएम मंत्रियों के साथ करेंगे डिनर, कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा- हिस्से बंटवारे पर होगी बात

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में कुल 52 जिले हैं, लेकिन शिवराज सरकार में कैबिनेट और राज्य मंत्रियों की संख्या कुल 30 है. ऐसे में 22 मंत्रियों को दो-दो जिलों का प्रभार सौंपा गया. वहीं, नरोत्तम मिश्रा और भूपेंद्र सिंह समेत आठ मंत्रियों को एक-एक जिले की जिम्मेदारी दी गई है.

इसे भी पढ़ें ः CM शिवराज से पहले ही कांग्रेस के पूर्व मंत्री ने कर दिया ब्रिज का उद्घाटन, FIR दर्ज

देखें पूरी लिस्‍ट-