नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 12वीं का परिणाम घोषित कर दिया है. छात्र अपना रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं. सीबीएसई 12वीं की परीक्षा के लिए इस साल 14.5 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 99.37 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं.

इस बार वैकल्पिक मूल्यांकन योजना के तहत अंक दिए गए हैं, इसलिए यह संभावना है कि सीबीएसई छात्रों को अंकों की पुन: जांच के लिए अनुरोध करने की अनुमति नहीं देगा. सीआईएससीई ने भी छात्रों को रिचेकिंग के लिए आवेदन करने की अनुमति नहीं दी है. हालांकि, छात्र गणना के सत्यापन के लिए आवेदन कर सकते हैं.