बलौदाबाजार। सीएम भूपेश बघेल ने बिलाईगढ़ विधानसभा की उपतहसील नगर पंचायत भटगांव को तहसील बनाने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने यह घोषणा जनचौपाल कार्यक्रम में की है.

तहसील बन जाने से अब भटगांव और उसके आस-पास स्थित गांव के ग्रामीणों को अब छोटे-मोटे कार्यों के लिए बिलाईगढ़ तहसील कार्यालय जाने से मुक्ति मिल जाएगी.

ग्रामीणों को लंबी दूरी तय करके बिलाईगढ़ जाना पढ़ता था. लोगों को होने वाली समस्या को देखते हुए विधायक चंद्रदेव राय अपने समर्थकों और ग्रामीणों के साथ सीएम निवास में आयोजित जनचौपाल-भेंट मुलाकात कार्यक्रम में पहुंचे. जहां उन्होंने सीएम को ज्ञापन सौंपते हुए भटगांव को तहसील बनाए जाने की मांग की. विधायक की मांग पर सीएम भूपेश ने तत्काल स्वीकृति देते हुए भटगांव को तहसील बनाए जाने की घोषणा कर दी. जिसके बाद वहां पहुंचे लोगों के चेहरे में आश्चर्य और खुशी दोनों ही एक साथ नजर आए. प्रतिनिधिमंडल में आए लोगों को यह उम्मीद भी नहीं थी कि सीएम तुरंत ही उनकी मांगों को स्वीकृति दे देंगे.