शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना का ग्राफ लगातार तेजी से नीचे गिरता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 5065 मरीज मिले और 10,337 मरीज स्वस्थ हुए। वहीं इलाज के दौरान 88 मरीजों की मौत हो गई।

इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या भी तेजी से कम हो रही है, प्रदेश में वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 77,607 है, जिनका इलाज जारी है। आज जो मरीज मिले हैं उनमें भोपाल से 653, इंदौर से 1153, जबलपुर से 324 और ग्वालियर से 105 मरीज शामिल हैं।

उधर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 7,47,783 हो गया है, जिसमें 6,62,949 स्वस्थ हुए। वहीं प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7227 हो गई है।