दिल्ली। देश के निर्वाचन आयोग में चुनाव आयुक्त अशोक लवासा ने आज अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। लवासा के इस्तीफे के बाद कई कयास लगाए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक लवासा अगले महीने से फिलीपींस स्थित एशियाई विकास बैंक (एडीबी) में उपाध्यक्ष के पद पर काम करने के इच्छुक हैं। जिसकी वजह से उन्होंने अचानक पद से इस्तीफा दिया। वे 1980 बैच के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी  हैं।
लवासा मुख्य चुनाव आयुक्त पद के भी तगड़े दावेदार थे और चुनाव आयोग में उनका कार्यकाल अभी बाकी था। उन्होंने 23 जनवरी, 2018 को भारत के चुनाव आयुक्त के रूप में पदभार संभाला था और उनका दो साल का कार्यकाल बाकी था।  उधर, एशियन डेवलपमेंट बैंक ने एक बयान में बताया था कि उसने लवासा को बैंक में उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है।