कोलकाता: पश्चिम बंगाल में फिर से ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद विपक्ष के कई नेताओं ने टीएमसी का दामन थामा है. हाल ही में बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय की पार्टी में वापसी हुई. अब पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे और कांग्रेस के पूर्व सासंद अभिजीत मुखर्जी भी टीएमसी में शामिल हो सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक अभिजीत आज शाम चार बजे टीएमसी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पार्टी में शामिल होंगे.

प्रणब मुखर्जी के बड़े बेटे अभिजीत मुखर्जी राजनीति में आने से पहले सरकारी नौकरी में थे. राष्ट्रपति बनने के बाद प्रणब मुखर्जी के पश्चिम बंगाल के जंगीपुर लोकसभा सीट खाली होने पर 2012 में अभिजीत कांग्रेस की टिकट पर वहां से चुनाव जीते. वे 2014 के लोकसभा चुनाव में जंगीपुर से फिर सांसद चुने गए. 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

हालांकि इन अटकलों पर अभिजीत बनर्जी पहले ही विराम लगा चुके हैं और स्पष्ट तौर पर कह चुके हैं कि वो कांग्रेस में ही रहेंगे. बीते शुक्रवार को अभिजीत बनर्जी ने ट्वीट किया था कि मैंने इस बारे में किसी को नहीं बताया है लेकिन बाद में इसे डिलीट कर दिया.

उसके बाद अभिजीत बनर्जी का बयान आया कि वो कांग्रेस में ही रहेंगे और उनका टीएमसी या  किसी दूसरी पार्टी में शामिल होनी की खबरें गलत हैं. हालांकि सूत्रों का कहना है कि पिछले हफ्ते अभिजीत मुखर्जी टीएमसी के कुछ नेताओं से मिले थे. ऐसी अटकलें हैं कि टीएमसी अभिजीत मुखर्जी को जंगीपुर विधानसभा सीट की पेशकश करेगी.

इस पर मुखर्जी ने मजाकिया ढंग से कहा कि मैं अभी टीएमसी भवन से लगभग 300 किमी दूर जंगीपुर हाउस में बैठा हूं. इसलिए, जब तक कोई मुझे टेलीपार्ट नहीं करता, मेरे लिए आज शाम किसी भी पार्टी में शामिल होना असंभव है. बता दें कि अभिजीत मुखर्जी के टीएमसी में जाने की अटकलें तब तेज हुई थी, जब प्रणव मुखर्जी के पूर्व कांग्रेस सहयोगी उनके यहां चाय पर गए थे.