रायपुर. महानिदेशक नागर विमानन की दिल्ली स्थित कार्यालय में रायपुर हवाई अड्डे का विमानक्षेत्र लाइसेंस की वैधता पर अहम फैसला लिया है.

ये लाइसेंस पहले 23 जनवरी 2019 को समाप्त हो रहा जिसे बढ़ाकर सरकार ने अब 23 जनवरी 2021 तक कर दिया है. विभाग ने जांच सूची एवं निरीक्षण के दौरान सुझाए गए सुरक्षा को पुख्ता करने की बिंदुओं पर भी भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण रायपुर कार्यालय कार्यकर्ता रहे. महानिदेशक ने यह भी लिखा है कि उनके कार्यालय द्वारा नियमित निरीक्षण की जाएगी. हालांकि हर दो साल में हवाई अड्डे के लाइसेंस रिन्यू करने की सामान्य प्रक्रिया है और विभिन्न जांच और अलग-अलग बिंदुओं को देखते हुए लाइसेंस एविएशन विभाग द्वारा जारी किया जाता है.