शैलेन्द्र पाठक,बिलासपुर. पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान प्रशिक्षु एसआई और कांस्टेबल से मारपीट के मामले में खाद्य मंत्री पुन्नूलाल मोहले के भतीजे तरुण खांडेकर और निक्की खाण्डेकर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जिन्हें आज हाईकार्ट बिलासपुर से जमानत मिल गई है. इन दोनों आरोपियों को 5 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था. तब से ये दोनों आरोपी जेल में थे.
बता दें कि आरोपी तरुण और निक्की ने अपने दोस्तों के साथ शहर के बाहर मौजूद था, जहां पेट्रोलिंग पार्टी पहुंची और किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद जमकर मारपीट हुई. तरुण खांडेकर और निक्की खाण्डेकर राज्य सरकार के मंत्री पुन्नूलाल मोहले के भतीजे और बीजेपी के पूर्व विधायक चोवादास खाण्डेकर के बेटे हैं. जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़े- पुलिसकर्मियों से मारपीट के आरोप में मंत्री पुन्नूलाल मोहले के भतीजे गिरफ्तार…
बताया जा रहा है कि उस दौरान इन आरोपियों ने आरक्षक औऱ प्रशिक्षु एसआई का मोबाइल छीनकर झूमाझटकी भी की थी. जिससे एसआई की वर्दी भी फट गई थी. उसके बाद आरोपियों ने फोन पर एसडीओपी को भी धमकी दी थी. इस मारपीट में एक आरक्षक को काफी चोटें भी आईं, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
मामला सामने आने के बाद तखतपुर और बिलासपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तरूण खाण्डेकर और निक्की खाण्डेकर को घर से गिरफ्तार किया था.