रोहित कश्यप,मुंगेली- लॉक डाउन के दौरान मध्य प्रदेश से शराब तस्करी करते मुंगेली पुलिस के कुछ आरक्षको की संलिप्तता को पुलिस अधीक्षक डी श्रवण ने गंभीरता से लिया है। इस मामले से बेहद नाराज एसपी डी श्रवण ने जिले के टीआई एवं एसआई स्तर के अधिकारियों के पदस्थापना में व्यापक फेरबदल किया है, लेकिन ताज्जुब की बात यह है कि लोरमी में जहां तस्करी की घटना का खुलासा हुआ है वहां के थाना प्रभारी को बख्श दिया गया है। हालांकि इस पूरे तबादले को प्रशासनिक दृष्टिकोण से किया गया फेरबदल बताया गया है।

जारी आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करने कहा गया है।आदेश के मुताबिक सिटी कोतवाली प्रभारी आशीष अरोरा एवं फ़ास्टरपुर थाना प्रभारी प्रभु प्रकाश लकड़ा को जहाँ रक्षित केंद्र मुंगेली भेजा गया है तो वही जरहागांव थाना प्रभारी कविता ध्रुवे को सिटी कोतवाली प्रभारी मुंगेली बनाया गया है। इसके अलावा जरहागांव थाना में पूर्व से ही पदस्थ एसआई जय राठौर को जरहागांव थाना प्रभारी ,जबकि थाना फास्टरपुर में ही पूर्व से पदस्थ एसआई अंजोर लाल चतुर्वेदी को फास्टरपुर थाना प्रभारी बनाया गया है..देखिये पूरी सूची..!

थानेदारों की नए सिरे से पदस्थापना करने के साथ ही मुंगेली जिले की पुलिसिंग में सुधार की संभावना जताई जा रही है।