संदीप सिंह ठाकुर,लोरमी. विभाग की लेटलतिफी का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है. जान जोखिम में डालकर पुल पार करने को ग्रामीण मजबूर है. बीती रात हुई तेज बारिश की वजह से लोरमी के चोरहागांव के पास बावहनजोरी में पुल का डायवर्सन रोड टूट गया है. जिससे जान हथेली में रखकर बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चे  बहते हुए पानी के बहाव को पार कर रहे है. वहीं पुल के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है. संबंधित अधिकारी से बात करने पर वो अपने रटा रटाया जवाब देने से नहीं चुके.

कछुआ गति से चल रहा निर्माण

दरअसल ग्रामीणों का आरोप है कि पुल का निर्माण कछुआ गति से चल रहा है. निर्माण में मिलीभगत कर घटिया क्वालिटी के मटेरियल का उपयोग किया गया. ये आरोप ग्रामीणों ने एडीबी विभाग के अधिकारियों पर लगाया है. इनका ये भी कहना है कि लगातार शिकायत करने के बाद भी ठेकेदारों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. ये पूरा मामला लोरमी का है. जहां रतनपुर से पंडरिया तक निर्माण कार्य एडीबी विभाग के अंतर्गत करवाया जा रहा है. जिसमें रतनपुर से लोरमी तक कार्य स्थानीय ठेकेदार जिंदल इंफ्रास्ट्रक्चर के द्वारा 106  करोड़ की लागत से करवाई जा रही है.

जान जोखिम में डाल रहे ग्रामीण

बरसात का मौसम शुरु होते ही कुछ इलाकों में बाढ़ सी आ गई है, तो वहीं कुछ जगहों पर पानी ही नहीं बरस रहा है. कोटा मुख्य मार्ग के बावहनजोरी नाला में पुल का निर्माण किया जा रहा है. जो कि अभी तक पूरा नहीं किया जा सका है. जिस कारण ग्रामीणों का आने जाने के लिए पुल का डायवर्सन किया गया था. लेकिन अब तो डायवर्सन रोड भी टूट गया है. आने जाने में ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जान जोखिम में डालकर ग्रामीण मेनरोड में भरे पानी से आने जाने का विवश है. साथ ही पुल के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई है.

इस मामले में जब संबंधित विभाग के एडीबी अधिकारी सुरेंद्र सिंह मांझी से बात की गई. तो वो हर बार की तरह ही वहीं जावब देकर टाल दिया. उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी मुझे नहीं है. वहीं जानकारी लेने की बात कहने लगे.

किसानों को फसल की चिंता बढ़ी

वहीं ग्रामीणों का आरोप है एडीबी द्वारा निर्माण कार्य में लेटलतिफी की जा रही है. जिसका खामियाजा आप-पास के ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है. सड़क पर पानी भरने से कई गाड़ियां फंसे हुए है. यहां तक की पलटते-पलटते बच गए है. इतना ही ही नहीं यात्री बस चालकों के द्वारा सैकड़ों यात्रियों के जान जोखिम में डालकर बस को एक तरफ से दूसरी तरफ पार करवाया जा रहा है. साथ ही रास्ते में पुल निर्माण नहीं होने से आस-पास के खेतों में भी जल भराव की स्थिति बनी हुई है. जिससे किसान फसल को लेकर चिंतित हैं.

किसानों का कहना है कि ऐसी स्थिति में आने वाले दिनों में सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद होने की भी आशंका किसान लगा रहे हैं. अब देखना यह होगा आखिरकार कब तक निर्माण कार्य पूरा हो पाता है. और लोगों के आने जाने वाली परेशानियां दूर हो पाती है.

देखिए वीडियो…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=WcDHXUiQGfQ[/embedyt]