रायपुर। विधानसभा में प्रदेश में रेत खनन को लेकर विधायक बृजमोहन अग्रवाल और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आमने-सामने हो गए. विधायक बृजमोहन ने अवैध रेत उत्खनन का मसला उठाया. इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि रेत उत्खनन में पर्यावरण के समस्त नियमों का पालन हो रहा है. 21 मई तक अवैध उत्खनन 47 प्रकरण दर्ज हुए हैं. परिवहन कार्य पूर्ण प्रशासनिक नियंत्रण में किया जाता है.

सदन में रेत खनन को लेकर बृजमोहन ने कहा कि शराब माफिया सुना था. अब रेत माफिया काम कर रहा है. शराब के माफिया रेट में टेंडर डाले जा रहे हैं. धमतरी में नंगा करके पिटा जाता है. जांजगीर में रेत खनन हो रहा है. रायपुर में रेत 25 हज़ार में मिल रहा है. उन्होंने जोरातराई में पकड़े गए आरोपियों के संबंध में पूछा कि किस-किस राज्य के पकड़े गए है, उनपर करवाई की गई. इस पर मुख्यमंत्री ने बताया कि आशीष डाहरिया, रमनजीत सिंह, गुरवचन सिंग, तुसली चन्द्राकर पर लूट, डकैती, जान से मारने और एससी-एसटी एक्ट लगा है. ये सब मध्यप्रदेश के हैं.

इस पर बृजमोहन ने आगे सवाल किया कि क्या बरसात में रेत की खुदाई होती है. उन्होंने कहा कि मेरे पास 2 दिन पहले, 5 दिन पहले खुदाई की तस्वीरें हैं. छत्तीसगढ़ में रेत माफिया खुदाई कर रहे हैं. भूपेश बघेल ने बताया कि 15 अक्टूबर तक रेत खदान बंद हैं. इनके (भाजपा) शासनकाल में 1800 प्रकरण दर्ज किए. हमने 6 महीने में 2300 प्रकरण दर्ज किए. 107 रेत खदान की अनुज्ञा जारी की गई है. रायपुर में 10-12 हजार की दर है.

बृजमोहन ने कहा कि रेत की माफियागिरी बन्द होनी चाहिए. इस पर सीएम ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि इतने साल तक रेत खनन कौन कर रहा था. उस समय रॉयल्टी 13 करोड़ मिलता था, अब 50 करोड़ मिलेगा. पंचायतों को छूट है. आप भ्रम मत फैलाएं. व्यवस्था में सुधार कर रहे हैं. आप कह रहे हैं कि 200 करोड़ मिल सकता है. इसका मतलब है कि 15 साल तक रॉयल्टी का नुकसान कर रहे थे.

नारायण चंदेल ने चर्चा में कहा कि जांजगीर में एसडीएम और तहसीलदार पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश हुई. मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी को प्रदेश में गुंडागर्दी नहीं करने दी जाएगी. कड़ी करवाई होगी. इस पर अजय चंद्राकर ने पूछा की किया पूरे प्रदेश में एक रेट करेंगे क्या? इस मुख्यमंत्री ने कहा कि चन्द्राकर कहाँ से कूद पड़े. बृजमोहन जी सक्षम हैं भाई ! इस पर अजय चंद्राकर ने कहा कि सक्षम सबसे ज़्यादा आप हैं. इस पर सीएम ने कहा कि जनता ने बनाया है.

धरमलाल कौशिक ने कहा कि अवैध खुदाई हो रही है. 15 अक्टूबर तक रोक है. जितनी गाड़िया खदानों में हैं, उसकी सूचना दी जाएगी तो कार्रवाई की जाएगी क्या? इस पर सीएम ने कहा कि बिल्कुल करेंगे. कर रहे हैं. तभी तो इतने प्रकरण बन रहे हैं. कोई भी जानकारी देगा, उस पर नियम के हिसाब से करवाई की जाएगी. कौशिक ने कहा कि बैलगाड़ी में रेती के लिए पैसे देने होंगे? क्या रेत के पैसे से सरकार चलेगी. अगर गरीब को रेत नहीं मिलेगी तो ये पैसे किस काम के? इसपर सीएम ने कहा कि पंचायतों को छूट है. जो जानकारी आ रही है, उसके मुताबिक कारवाई होगी.