चंडीगढ़। पंजाब के अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास BSF (Border Security Force) ने एक पाकिस्तानी ड्रोन को शूट कर गिरा दिया है. फोर्स ने साथ ही पीले रंग के 9 पैकट जब्त किए जिसमें ड्रग्स थे. इसका वजन 10 किलोग्राम बताया गया है. इस मामले को लेकर बीएसएफ ने एक ट्वीट में कहा कि पकिस्तानी ड्रोन से ड्रग की तस्करी की कोशिश को सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने नाकाम कर दिया. बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान की ओर से आ रहे ड्रोन को फायरिंग कर गिरा दिया. इस ड्रोन में 10.670 किलोग्राम हेरोइन थी, जिसे बीएसएफ ने जब्त कर लिया है. इस घटना के बाद से जवान अलर्ट पर हैं. इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत 74 करोड़ है.

ये भी पढ़ें: देश के जाने-माने न्यूरोलॉजिस्ट विवेक लाल को मिली PGI चंडीगढ़ के निदेशक की जिम्मेदारी

जवानों ने चाइना मेड क्वाडकॉप्टर डीजेआई मैट्रिस-300 ड्रोन को किया बरामद

पंजाब से पाकिस्तान का 553 किलोमीटर लंबा अंतरराष्ट्रीय सीमा है, जहां कंटीले तार बिछाए हुए हैं. इस सीमा पर बीएसएफ की कड़ी निगरानी रहती है. ड्रग नेटवर्क भारत-पाकिस्तान-अफगानिस्तान के रूट पर ऑपरेट करता है. बता दें कि रविवार रात को BSF के जवान गश्त पर थे. मध्यरात्रि के समय दओके और भैरोवाल के बीच पाकिस्तानी तस्करों ने ड्रोन को भारतीय सरहद में भेजा, लेकिन जवानों ने ड्रोन की आवाज सुनी और उसकी तरफ फायर करना शुरू कर दिया. इसी दौरान जवानों की गोली ड्रोन को लगी और वे नीचे खेतों में जा गिरा. इसके बाद रात के समय में ही BSF ने खेतों में सर्चिंग शुरू कर दी. कुछ समय बाद ही जवानों ने चाइना मेड क्वाडकॉप्टर डीजेआई मैट्रिस-300 ड्रोन को खेतों से बरामद कर लिया.

ये भी पढ़ें: नींबू ने सेंट्रल जेल के सुपरिटेंडेंट को कराया सस्पेंड, 200 रुपए किलो के भाव से मंगाए गए आधा क्विंटल नींबू, कैदियों ने कहा रसोई में कभी देखे ही नहीं