रायपुर. छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए चुनावी दंगल शुरू हो चुका है.बसपा व जनता कांग्रेस गठबंधन ने प्रदेश के तीन लोकसभा रायपुर, बिलासपुर, कोरबा के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा 3 अप्रेल को हो चुकी है.

अजीत जोगी की ओर से भाजपा को 11 सीटों पर रोकने गठबंधन के प्रत्याशियों को जीतने का संकल्प लिया है. वहीं बसपा आज रायपुर जिला कलेक्टोरेट में बुधवार को दोपहर 2 बजे नामांकन दाखिल करने पहुंचेंगे. रायपुर प्रत्याशी खिलेश्वर साहू के साथ प्रदेश अध्यक्ष हेमंत पोयाम, लोकसभा प्रभारी एडवोकेट संजय गजभिये,   केडी टंडन, संतोष मार्कण्डेय, विजय सन्डे सहित कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन दाखिल करेंगे.

वहीं बिलासपुर से गुरु उत्तम दास गुरु गोसाई साहेब आज नामांकन फार्म जमा करने प्रदेश प्रभारी लालजी वर्मा और एमएल भारती, सहित बसपा व जनता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की रैली के साथ जाएंगे. बसपा ने 11 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कई सीटों पर मुकाबला को त्रिकोणीय समीकरण बन सकता है.