रायपुर। विधानसभा में बसपा के केशव चंद्रा ने पावर ट्रांसमिशन लाइन के लिए अधिग्रहित जमीन का मुआवजा नहीं दिए जाने का मामला ध्यानाकर्षण के जरिए उठाया. राजस्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय ने कहा कि बाजार मूल्य का 15 फीसदी मुआवजा देने का प्रावधान है. टॉवर की जगह का बाजार मूल्य के 85 फीसदी के बराबर मुआवजा देने का प्रावधान है.

प्रेमप्रकाश पांडेय ने कहा कि किसानों को प्रताड़ित नहीं किया जा रहा है. राउरकेला से सुंदरगढ़ तक तक टॉवर लाइन बनाया जा रहा है. केशव चंद्रा ने कहा कि अब तक किसानों की सहमति नहीं ली गई है और मुआवजा नहीं दिया गया है. मंत्री पांडेय ने कहा कि टेलीग्राफ एक्ट के तहत केवल फसल क्षतिपूर्ति देने का प्रावधान है. हमने 2015 और 2016 में जमीन का मुआवजा देने का फैसला किया.

वहीं विपक्ष के सदस्यों ने बिना अनुमति पेड़ काटने का मामला उठाया, तो मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने कहा कि टॉवर लाइन के दायरे में आने वाले पेड़ों को काटने की अनुमति दी गई है. कहीं भी नियमों का उल्लंघन नहीं हुआ है.