देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे देश का आम बजट पेश करेंगी. वित्त मंत्री देश के विभिन्न सेक्टर्स के लिए बजट का आवंटन करेंगी. बजट बाकी पेश किए गए बजट से काफी अलग होगा, क्योंकि इसे कई चुनौतियों के बीच पेश किया जा रहा है. 

बता देंकि कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है. कैबिनेट ने बजट पर औपचारिक मुहर लगाई. अब से थोड़ी देर में वित्त मंत्री लोकसभा में बजट पेश करेंगी.

  बजट में कोरोना वायरस महामारी से जूझती अर्थव्यवस्था को दोबारा पटरी पर लाने के लिए कई एलान किए जा सकते हैं. वहीं आम आदमी को सरकार से रोजगार, टैक्स में रियायत, महंगाई जैसे मुद्दों पर राहत की उम्मीद है. इसके अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य, रक्षा को लेकर भी अहम घोषणा की जा सकती है. बाजार को वित्त मंत्री से संशोधित विनिवेश लक्ष्य की उम्मीद है.