वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण शुरू हो गया है. पहली बार पेपरलेस बजट पेश होगा. निर्मला सीतारमण आईपैड से बजट भाषण पढ़ रही है.

विपक्ष की नारेबाजी के बीच निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण पढ़ना शुरू किया. निर्मला सीतारमण ने कहा कि दुनिया का बाजार इस वक्त आर्थिक संकट से जूझ रहा है.

निर्मला सीतारमण ने बताया कि सरकार ने 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त भोजन दिया. वह बोलीं कि कोरोना की वजह से यह बजट खास है. वह बोलीं कि लॉकडाउन ना होता तो दिक्कतें और बढ़तीं. वित्त मंत्री ने सभी कोरोना वर्कर्स का शुक्रिया किया.