रायपुर। विधानसभा में कांग्रेस विधायक के अरुण वोरा ने अवैध मोबाइल टॉवर लगाए जाने का मामला उठाया. इस पर मंत्री अमर अग्रवाल ने बताया कि दुर्ग में 57 टावर अवैध हैं. 35 मामले कोर्ट में हैं और 22 मामलों के नियमितीकरण की प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने कहा कि नियमित करने के लिए नियमानुसार जुर्माना लगाया जाएगा.

अमर अग्रवाल ने कहा कि रेडिएशन मानक स्तर पर पाए गए हैं. टॉवर लगाते समय ही रेडिएशन सर्टिफिकेट लिया जाता है. उन्होंने कहा कि एक मामले में शिकायत मिलने पर जांच कराई गई है, लेकिन उसमें मानक स्तर पर पाया गया.

खैरागढ़ वन मंडल में अवैध कटाई के मामले को कांग्रेस के गिरवर जंघेल ने उठाया. इस पर मंत्री महेश गागड़ा ने बताया कि 22 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमे एक वाहन जब्त किया गया है.