बिलासपुर. दूर से चमकता हुआ लाइट नजर आ रहा है लेकिन यह पुलिस द्वारा जब्त की गई शराब की बोतलें हैं, जिन पर पुलिस ने आज बुलडोजर चलवा दिया. इस कार्रवाई के लिए बकायदा कलेक्टर और पर्यावरण विभाग से अनुमति ली गई. शराब नष्ट करते समय भारी संख्या में शहरवासी उपस्थित थे.

पुलिस ने बताया कि बिलासपुर शहर के 11 थानों की 14 हजार लीटर देशी और विदेशी शराब नष्ट की गई. यह कार्रवाई स्वच्छ भारत के अभियान के तहत थानों में स्वच्छ वातावरण बनाए रखने के उद्देश्य से की गई. इस मौके पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी और पुलिस अधीक्षक एवं सहायक आबकरी अधिकारी मौजूद थे.

दरअसल पिछले 1 माह से पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख के निर्देश के अनुसार मालखाने के शराब नष्ट करने की कार्रवाई की गई. प्रधान आरक्षक लेखक,  मालखाना प्रभारी और मददगार की इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका रही है. पुलिस ने 1985 से थानों के मालखाने में पड़ी शराब को नष्ट किया गया. इससे थानों में सुरक्षा एवं स्वच्छता वातावरण लाने में मदद मिलेगी. शराब को नष्ट करने में बुलडोजर एवं जेसीबी का प्रयोग किया गया. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की अनुमति के अनुरूप शराब नष्ट किया.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि स्वच्छ भारत के अभियान के तहत थानों में स्वच्छ वातावरण बनाए रखने के उद्देश्य से लंबे समय से थानों के मालखाने में जब्त पड़ी शराब का निराकरण करने आबकारी एक्ट की धारा 47 2 (2)  के प्रावधानों के तहत कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी को प्रतिवेदन भेजा गया था.  प्रतिवेदन के आधार पर जिला दंडाधिकारी ने 7 दिसंबर को 573 प्रकरण के 13 हजार 570 लीटर शराब नष्ट करने की अनुमति दी गई.

अनुमति के मुताबिक शराब नष्ट करने के लिए कमेटी का गठन किया गया. 9 दिसंबर को विधिवत शराब का नष्टीकरण का पंचनाम बनाया गया. इस अभियान में शामिल सभी थाना प्रभारी एवं मालखाना मददगार को पुलिस अधीक्षक ने नगद पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की गई है. इस अभियान को द्वितीय चरण में देहात एवं गौरेला अनुविभाग के थानों में जब्त शराब का निराकरण किया जाएगा.

देखिए वीडियो-

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=MLJWZgXK4_Q[/embedyt]