मोसीम तड़वी, बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा का  इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है। हैकर्स एसपी की क्लोन आईडी बनाकर लोगों से पैसों की मांग कर रहे है। वहीं जैसे ही इस बात की जानकारी एसपी राहुल कुमार को हुई उन्होंने लोगों से पैसा नहीं देने की अपील की है। साथ ही उन्होंने ऐसे लोगों से सावधान रहने की बात भी कही है। 

बीमार पति का पड़ोसी ने उठाया फायदा: करता रहा दैहिक शोषण, महिला ने जब शादी का दबाव बनाया तो कर दिया इनकार, आरोपी गिरफ्तार

वहीं इंस्टा आईडी हैक होने के बाद एसपी ने साइबर टीम को तत्काल इसकी सूचना दी। जिसके बाद टीम हैकर्स का पता लगा रही है। लेकिन इस बीच एसपी ने सभी से किसी भी तरह का कोई लेनदेन नहीं करने की लोगों से अपील की है। 

एक्सीडेंट के Shocking Video: 2 युवक लगा रहे थे रेस, एक कार दुकान में घुसी, दूसरी पार्क की दीवार से टकराई

बता दें कि इस प्रकार से क्लोन आईडी बनाकर पैसे मांगने का यह कारनामा कोई नया नहीं है। लेकिन कई लोग अभी भी ऐसे हैं, जिन्हे इस बात की जानकारी नहीं होती और वे झांसे में आकर पैसे दे देते हैं और बड़ी ठगी का शिकार हो जाते हैं ।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus