सदफ हामिद, भोपाल। मध्य प्रदेश में खंडवा लोकसभा सीट से बीजेपी में टिकट को लेकर घमासान मच गया है. खंडवा से कृष्ण मुरारी मोघे को टिकट देने की मांग को लेकर उनके समर्थक बीजेपी कार्यालय पहुंचे हैं. जहां उन्हें टिकट देने की मांग कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ेः उपचुनाव: कमलनाथ से मुलाकात के बाद ‘शेरा’ के बदले सुर, कहा- जिसे टिकट मिलेगा उसके लिए करेंगे काम

बीजेपी कार्यालय में मोघे के समर्थक बड़ी संख्या में जुटे हैं. मोघे को टिकट न मिलने के सवाल पर समर्थकों का कहना है कि टिकट नहीं मिलात तो भी बीजेपी के लिए काम करेंगे. समर्थकों ने कृष्ण मुरारी मोघे को मंझे हुए नेता बताया है. उनका कहना है कि मोघे को टिकट मिलेगा तो जीतेंगे.

इसे भी पढ़ेः हे राम! देश भर में लगाई जाएगी गांधी के हत्यारे गोडसे की मूर्तियां? गांधी जयंती पर किया गया ये ऐलान, जानिए पूरा मामला

कृष्ण मुरारी मोघे 2004 में खरगोन निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ा और चुने गए. साल 2007 में उन्हें लाभ के मुद्दे पर अयोग्य घोषित कर दिया गया था, इसलिए उन्होंने उसी वर्ष उप चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए. वह इंदौर के 14वें महापौर बने और 2015 तक सेवा की. वह 2016 में एमपी हाउसिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर बोर्ड के अध्यक्ष बने.

इसे भी पढ़ेः आलेख : गांधी कोई व्यक्ति नहीं, एक दर्शन और विचार है, जो कभी मरता नहीं!