असम की भवानीपुर और थौरा विधानसभा सीटों पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार फणीधर तालुकदार और सुशांत बोरगोहेन अपने कांग्रेस और निर्दलीय प्रतिद्वंद्वियों से आगे चल रहे हैं. ये जानकारी अधिकारियों ने दी.

तालुकदार ने मार्च-अप्रैल के आम चुनावों में क्रमश: ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) और कांग्रेस के टिकट पर थौरा सीट से भवानीपुर सीट और बोरगोहेन से जीत हासिल की, लेकिन बाद में वे अपनी पार्टी और विधानसभा सदस्यता छोड़ने के बाद भाजपा में शामिल हो गए. गोसाईगांव, भवानीपुर, तामूलपुर, मरियानी और थौरा में 30 अक्टूबर को उपचुनाव हुए थे. पांच सीटों के करीब 8 लाख पात्र मतदाताओं में से कुल 73.77 प्रतिशत ने 31 उम्मीदवारों के लिए वोट डाला.

यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल और बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट के दो मौजूदा विधायकों की कोविड से निधन के बाद मतदान कराना जरूरी हो गया था, जबकि कांग्रेस और एआईयूडीएफ के दो विधायक अपनी विधानसभा सदस्यता छोड़ने के बाद भाजपा में शामिल हो गए थे.

पश्चिम बंगाल उपचुनाव : शुरूआती रुझानों में तृणमूल चारों सीटों पर आगे

तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल के सभी चार विधानसभा क्षेत्रों में आगे चल रही है. शुरूआती रुझानों से यह जानकारी मिली. सुबह आठ बजे से शुरू हुई तीन दौर की मतगणना के बाद तृणमूल उम्मीदवार उदयन गुहा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के अशोक मंडल से 29,000 से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में गुहा, को भाजपा के निशित अधिकारी के खिलाफ खड़ा किया गया था. वह 57 मतों के अंतर से हार गए थे. हालांकि अधिकारी ने चुनाव जीता, उन्होंने सांसद के रूप में बने रहने का फैसला किया और इसलिए विधायक के पद से इस्तीफा दे दिया.

बिहार उपचुनाव: जाने शुरूआती रूझानों में तारापुर और कुशेश्वरस्थान से कौन है आगे…