शब्बीर अहमद, भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दवा कारोबारी से लूट के मामले में अहम जानकारी सामने आई है. लूट से पहले कारोबारी की कार में केमिकल डाला गया था. केमिकल डालने के बाद कार में धुआं उठा, जिसके बाद बदमाशों ने 2 लाख रूपए से भरे बैग को पार कर दिया. साथ ही, बैग में रखे जरुरी दस्तावेज भी लेकर बदमाश फरार हो गए. वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

दरअसल, पूरा मामला हनुमानगंज थाना इलाके का है. जहां चार इमली हबीबगंज निवासी 72 वर्षीय रंजीत सिंह बग्गा की सोमवार की रात लगभग 8 बजे रंजीत सिंह दुकान बंद करके अपने बेटे दमन दीप के साथ कार से घर के निकले थे. रंजीत नादरा बस स्टैंड चौराहे से पहले पहुंचे ही थे कि एक व्यक्ति बाजू से क्रास करता हुआ इशारा किया कि गाड़ी से आयल लीक हो रहा है.

Umaria News : पत्थर खदान में युवक की लाश मामले में नया मोड़, मृतक की मां ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप

रंजीत सिंह ने पुलिस को दिए गए आवेदन ने बताया कि जब हम चौराहा क्रॉस कर का शांति लॉज के सामने पहुंचे तभी एक व्यक्ति गाड़ी के सामने आया और उसने इशारा करके बताया कि गाड़ी से ऑयल गिर रहा है और धुआं दे रही है, तो मेरी तो मेरा बेटा गाड़ी साइड में खड़ी करके नीचे उतर कर गाड़ी का बोनट खोल करके करने लगा और मैं गाड़ी में बैठा था. जब मेरा बेटा गाड़ी चेक करके गाड़ी का बोनट लगाकर गाड़ी में बैठने आया. इतने में मुझे कुछ अजीब सी गंदा आई और मुझे जोर-जोर से खांसी आने लगी. मेरे बेटे को भी ऐसा हुआ तो हम दोनों गाड़ी से उतरकर फिर बोनट खोलकर कर चेक करने लगे.

Indore में व्यापारी से लाखों की धोखाधड़ी: 40 लाख के नकली ज्वेलरी थामा गए आरोपी, एक महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज

रंजीत ने बताया कि इसी बीच जब वापस कार में आकर बैठा तो मेरी नजर गाड़ी के पीछे की सीट पर रखें बैग पर गई. लेकिन सीट पर बैग नहीं था. बैग में दुकान की बिक्री के पैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कार्ड समेत अन्य कई महत्वपूर्ण दस्तावेज थे.

रंजीत की हमीदिया रोड पर ऋतंभरा प्लाजा में प्रताप फार्मा के नाम से दवा की होल सेल की दुकान है. बताया जा रहा है कि तीनों बदमाशों ने पहसे से कार की रेकी कर रहे थे. फिलहाल पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी है. बदमाश अभी पुलिस की गिरफ्तार से बाहर हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus