कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में आज छात्रों ने हल्ला बोल दिया। छात्रों का कहना है कि कॉलेज में कई सालों से प्लेसमेंट नहीं आया है जिसको लेकर इंजीनियरिंग के छात्र काफी निराश है। छात्रों का कहना है कि सिर्फ बात प्लेसमेंट कि नहीं है बल्कि कॉलेज में बेसिक सुविधा तक नहीं है। छात्रों का कहना है कि कॉलेज में लाइब्रेरी के लिए 4 करोड़ रुपए की राशि आई थी, लेकिन उससे कोई किताबें नहीं खरीदी गई। इसे लेकर कई बार कॉलेज प्रबंधन से बातचीत की गई, लेकिन कोई भी नतीजा नहीं निकला। 

बाइक टकराने पर नाबालिग की हत्या : परिजनों ने सड़क पर शव रखकर किया चक्काजाम, आरोपियों को फांसी देने की मांग

छात्रों का कहना है कि जब भी छात्र अपनी मांग को लेकर प्रबंधन से बातचीत करता है तो उन्हें फेल करने की धमकी दी जाती है। इन्हीं सब बातों से नाराज होकर आज छात्रों ने फिर से कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। छात्र इस बात पर अड़े हैं कि जब तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर उन्हें आश्वासन नहीं मिलता वह अपना धरना खत्म नहीं करेंगे। 

MP में गड़बड़ियों को लेकर आर-पार की लड़ाई: कार्रवाई को लेकर घोषणा करेगी बीजेपी-कांग्रेस, जानिए क्या है रणनीति ?

छात्रों का यह भी आरोप है कि, प्लेसमेंट की बात को लेकर पिछली बार भी छात्रों का एक डेलिगेशन कॉलेज के प्रिंसिपल से मिला था। लेकिन उनकी बात सुनने की जगह प्रिंसिपल ने उन्हें व्यक्तिगत तौर पर पनिशमेंट करना शुरू कर दिया। छात्रों  का कहना है कि वह अपना आंदोलन जारी रखेंगे।