कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। बाल यौन शोषण (Child Sexual Abuse) मामले को लेकर मंगलवार को CBI ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की। मामले में CBI ने 14 राज्यों के 77 ठिकानों पर छापे मारे। इस दौरान 10 लोगों को हिरासत में लिया गया। वहीं कार्रवाई के दौरान कई आपत्तिजनक चीजों को भी एजेंसी ने जब्त किया गया है। 

जानकारी के मुताबिक टीम ने राहुल राणा नाम के व्यक्ति के घर छापा मारा। सीबीआई टीम में महिला अधिकारी भी शामिल थी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कार्रवाई के दौरान सीबीआई को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी हाथ लगे हैं। सुबह से शुरू हुई कार्रवाई रात 9 बजे तक जारी थी। मामले में अधिकारी फिलहाल कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

दरअसल CBI ने बाल शोषण (Child Sexual Abuse) के मामले रोकने के लिए 83 आरोपियों के खिलाफ 23 मामले दर्ज कर ये छापेमारी की। आरोप है कि वे लोग अलग-अलग सोशल मीडिया के जरिए बच्चों के यौन शोषण (Child Sexual Abuse) से जुड़ी सामग्री को प्रसारित करने में लगे थे। ये भी आरोप है कि वे लोग बाल यौन शोषण से जुड़े वीडियो, उनके लिंक शेयर करके गैर-कानूनी तरीके से कमाई कर रहे थे।