रायपुर. राजधानी रायपुर में नवनिर्मित अंतर राज्यीय बस स्टैंड (New Bus Stand) मैं यात्री सुविधाओं को बढ़ावा देने का लगातार प्रयास जारी है. कल से प्रारंभ हुई इस बस स्टैंड में यात्रियों की सुविधा को देखते ही बस स्टैंड परिसर के अंदर ठेले और गुमटियों को लगाने की अनुमति भी आज दी गई जिससे यहां आए यात्रियों को स्वल्पाहार, नाश्ता, फल आदि जैसी महत्वपूर्ण जरूरतों की उपलब्धता नजदीकी ही हो सके.

इसी तरह बस स्टैंड (New Bus Stand) में पेयजल व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं. इस बस स्टैंड से सिटी बस भी शुरू की गई. आज 5 सिटी बस यहां से रवाना हुई.

यह भी उल्लेखनीय है कि कलेक्टर के निर्देश पर यहां यात्रियों की सुविधाओं के लिए ऑटो रिक्शा प्रीपेड बूथ  भी बनाए जाने का कार्य प्रगति पर है. इसी तरह सिटी बसों की संख्या को भी बढ़ाया जाएगा.

यहां की कांग्रेस सरकार ने घटाया VAT, 4 रुपए पेट्रोल और 5 रुपए सस्ता होगा डीजल