मुंबई। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और 7 अन्य कंसोर्टियम बैंकों से 862 करोड़ रुपए की कथित धोखाधड़ी हुई है. केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने इस मामले में सोमवार को मुंबई और महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में कम से कम 9 आधिकारिक और आवासीय परिसरों पर छापेमारी की. यह छापेमारी ट्राईमैक्स आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर एंड सर्विसेज लिमिटेड (TIISL) के प्रबंध निदेशक सूर्य प्रकाश मद्रेचा, निदेशक चंद्र प्रकाश मद्रेचा समेत अन्य अज्ञात अधिकारियों और निजी व्यक्तियों के खिलाफ की गई है.

BIG NEWS: जेल में 114 कैदी HIV पॉजिटिव पाए गए, सकते में कारागार प्रबंधन… 

2009-2017 के बीच बैंक और उसके अन्य कंसोर्टियम सदस्य-बैंकों को धोखा देने के आरोपी के खिलाफ एसबीआई ने शिकायत के बाद यह कार्रवाई की है. एसबीआई ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस अवधि के दौरान अभियुक्तों को कंसोर्टियम बैंकिंग के तहत क्रेडिट सुविधाएं स्वीकृत की गईं और इन्हें नियमित रूप से बढ़ाया गया.

सरकार सख्त है! CM का पुतला फूंकने वाले 16 कार्यकर्ता भेजे गए जेल, ‘सिंह’ ने पूछा- विरोध कब से बन गया अपराध ? 

हालांकि कंपनी के एमडी और निदेशकों ने बहिखातों में हेरफेर करने की साजिश रची और जारी की गई धनराशि को डायवर्ट कर दिया. जिससे 7 बैंकों को नुकसान हुआ.

अमित शाह बोले- ‘मोदी जी सबसे बड़े लोकतांत्रिक नेता’, टेनिस खिलाड़ी ने कहा- यह सबसे बड़ा मजाक… 

आरोप के अनुसार दिवालियेपन की कार्रवाई से गुजरते हुए टीआईआईएसएल ने सार्वजनिक वाई-फाई नेटवर्क चलाने के लिए एक सरकारी कंपनी को विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को आईटी सहायता प्रदान की और सिंगापुर में इसका संचालन किया.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus