Election Commission Press conference: लोकसभा चुनाव-2024 (Lok Sabha Election 2024) चुनाव परिणाम की उलटी गिनती शुरू हो गई है। 4 जून को सुबह 8 से मतगणना शुरू होगी। वहीं लोकसभा चुनाव नतीजों से 20 घंटे पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Rajiv Kumar) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। देश के चुनावी इतिहास में यह पहली बार है, जब आयोग ने मतगणना से पहले प्रेस वार्ता की। सीईसी राजीव कुमार ने सोशल मीडिया पर चुनाव आयुक्तों को ‘Laapata Gentlemen’ कहे जाने वाले मीम्स पर कहा, हम हमेशा से यहां थे, कभी गायब नहीं हुए हैं।

Monsoon Update: अगले 2 दिनों में इन राज्यों में पहुंचेगा मानसून, जमकर होगी बारिश, छत्तीसगढ़ और एमपी में इस दिन से होगी झमाझम बारिश

इस दौरान उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव में इस बार 64.2 करोड़ लोगों ने वोट किया. ये अब तक दुनिया के किसी भी देश में होने वाला सबसे अधिक मतदान है। उन्होंने बताया कि इस चुनाव में 31 करोड़ महिला और 33 करोड़ पुरुषों ने मतदान किया।

EC: मतगणना से 20 घंटे पहले चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस, देश के चुनावी इतिहास में ऐसा पहली बार होगा कि….

राजीव कुमार ने बताया कि भारत में जितने वोटरों ने मतदान किया, वह G7 में शामिल देशों के सभी वोटरों से 1.5 गुना ज्यादा है।जबकि यह EU में शामिल 27 देशों के वोटरों की तुलना में 2.5 गुना ज्यादा है।

शंकराचार्य निश्चलानंद ने PM Modi पर ये क्या बोल डाला? एग्जिट पोल के बाद खुद भी बता दिया किसकी बन रही सरकार, कहा- मोदी तीसरी बार सरकार…

उन्होंने कहा, 85 साल से अधिक के मतदाताओं का यह योगदान हमारी युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक है, ये हमारे लोकतंत्र के गणनायक है। आज़ादी से पहले भारत को देखा है और पिछले 70 सालों में अपने योगदान से इस देश को सवारा है।

एयर होस्टेस के प्राइवेट पार्ट में 1 किलो सोना: पुरुष लिंग की शक्ल देकर ला रही थी युवती, ऐसे खुला राज

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया, लोकसभा चुनाव कराने में करीब चार लाख वाहन, 135 विशेष रेलगाड़ियां और 1,692 हवाई उड़ानों का इस्तेमाल किया गया। दुनिया की सबसे बड़ी चुनावी प्रक्रिया में 68,000 से अधिक निगरानी दल, 1.5 करोड़ मतदान और सुरक्षाकर्मी शामिल थे। सीईसी राजीव कुमार ने सोशल मीडिया पर चुनाव आयुक्तों को ‘Laapata Gentlemen’ कहे जाने वाले मीम्स पर कहा, हम हमेशा से यहां थे, कभी गायब नहीं हुए।

तेलंगाना में Phone Tapping का ‘जिन्न’: पूर्व सीएम चंद्रशेखर राव ने दामाद को सौंपी थी इसकी कमान, कांग्रेस की मांग- जारी हो रेड कॉर्नर नोटिस

चुनावों के सफल संचालन का ट्रैक रिकॉर्ड जारी रखा

राजीव कुमार ने कहा, योजना और तैयारी सफलता की कुंजी है। भारत में चुनाव पैमाने, परिमाण और विश्वसनीयता में अद्वितीय हैं। ECI ने चुनावों के सफल संचालन का अपना ट्रैक रिकॉर्ड जारी रखा है। भारतीय चुनाव वास्तव में एक चमत्कार हैं. इसकी दुनिया में कहीं से कोई समानता नहीं है. उन्होंने बताया कि 64.2 करोड़ लोगों ने मतदान किया। हम लोकतंत्र के इस पर्व में भाग लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति को धन्यवाद देते हैं।

Bangladeshi MP के पूरे शरीर की खाल उतारी फिर कर दिए छोटे-छोटे टुकड़े: काटने वाले कसाई ने किए बड़े और रोंगटे खड़े करने वाले खुलासे 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H