कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। लोकसभा चुनाव से पहले देशभर में ओल्ड पेंशन स्कीम और एनपीएस का मुद्दा गरमाने लगा है। ग्वालियर में आधा दर्जन से अधिक राज्यों से आए हुए राज्य और केंद्रीय कर्मचारियों ने बड़ी बैठक कर रणनीति तैयार की है। ऑल इंडिया एनपीएस एम्पलाइज फेडरेशन के बैनर तले नेशनल मिशन फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर कर्मचारियों ने हल्ला बोल की तैयारी शुरू कर दी है। 

कृषि मंडी में दिनदहाड़े चोरी: गल्ला व्यापारी के काउंटर से 60 हजार पार, CCTV में कैद हुए बदमाश

फूल बाग स्थित मानस भवन में आयोजित हुए कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के सभी जिलों के साथ ही उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान से आए कर्मचारी शामिल हुए। आयोजित कार्यक्रम के दौरान तय किया गया कि अगर केंद्र और राज्य सरकार ने ओल्ड पेंशन स्कीम और एनपीएस का लाभ सरकारी कर्मचारियों को नहीं दिया तो लोकसभा चुनाव से पहले सभी कर्मचारी अवज्ञा आंदोलन और असहयोग आंदोलन छेड़ सकते हैं। सीधे तौर पर जब देश भर के इस स्कीम के पात्र सरकारी कर्मचारी सरकार का काम करना बंद कर देंगे तो शासन पूरी तरह से ठप हो जाएगा। 

अयोध्या के कारसेवकपुरम में VHP की बैठक: महामंत्री ने कहा- विदेशी मुस्लिम घुसपैठ और अवैध धर्मांतरण से निपटने बनेगी योजना

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ मंजीत सिंह पटेल ने कहा कि उनका संगठन पिछले बारह साल से कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली के लिए नेशनल मिशन फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम भारत के नाम से आंदोलन चला रहा है। पूरे भारत में इस मिशन को पहुंचाने का काम किया जा रहा है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से पहले राज्य और केंद्र के इन कर्मचारियों की बैठकों का दौर शुरू हो गया है। जो चरणबद्ध तरीके से हर राज्य में आंदोलन कों लेकर कार्यक्रम आयोजित करेगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H