मॉर्डन कारों में एक से बढ़कर एक सेफ्टी फीचर्स दिए जा रहे हैं ताकि हादसे के वक्त पैसेंजर की जान बचाई जा सके. समय के साथ जो फीचर्स कभी प्रीमियम हुआ करते थें वो अब एंट्री-लेवल कारों में भी दिया जा रहा है. उन्हीं में से एक फीचर है सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, जो आज तक बहुतायत सड़क हादसों में दरवाजों को लॉक कर मौत का कारण बनता जा रहा है. सेफ्टी के लिए दिए जाने वाले इस फीचर को लेकर लोगों के जेहन में तमाम तरह के सवाल उठ रहे हैं. ताजा मामले की बात करें तो राजस्थान के सीकर में हुए सड़क हादसे में हुई मौतों के पीछे सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम को भी एक कारण के तौर पर देखा जा रहा है.

क्या है सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम?

सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम सुरक्षा के लिए एक आम फीचर बन गया है. कार में जब एक डोर (आमतौर पर ड्राइवर का डोर) खोला जाता है, तो सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम सभी दरवाजों को अनलॉक करके अलग अनलॉक करने के झंझट से मुक्ति देता है. साथ ही यह इसका उल्टा भी काम करता है, जैसे यदि आप ड्राइवर का दरवाजा लॉक करते हैं, तो यह सभी दरवाजों को लॉक कर देता है. लेकिन अगर आपको लगता है कि यह एक कठिन काम नहीं है, तो एक-एक करके सभी दरवाजे खोलने का प्रयास करें, और फिर बूट की ओर जाएं, क्योंकि सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम में बटन दबाकर बूट को अनलॉक करने का ऑप्शन भी मिलता है.

एक्सीडेंट के दौरान कार के दरवाजे बंद होना

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कार का सेंट्रल लॉक जाम हो जाता है या ठीक से काम नहीं कर रहा होता है. ऐसे में कार के दरवाजे ऑटो लॉक हो जाते हैं. जिसके बाद कार से निकलना मुश्किल हो जाता है. ये सिचुएशन किसी भी कार में आ सकती है. इसलिए यहां हम आपको बताएंगे कि आपको इस सिचुएशन में क्या करना चाहिए.

एक्सीडेंट के बाद क्यों लॉक हो जाते है कार के दरवाजें

दरअसल कार का एक्सीडेंट होने के बाद इसमें आग जाती है जिससे कार के कई इलेक्ट्रिक पार्ट्स में शॉर्ट सर्किट हो जाता है. इसकी वजह से कार के पावर विंडोज, सीट बेल्ट और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम काम करना बंद कर देते हैं. अब जब कार के ये सिस्टम्स काम कतरना बंद कर देंगे तचो जाहिर सी बात है कि कार से बाहर निकलना आसान नहीं होता है.

जान जाने का खतरा

कार में लगी आग से अंदर बैठे लोग बच भी जाते हैं तो केबिन में फैला कार्बन मोनोऑक्साइड लोगों की जान ले लेता है. आपके साथ ऐसा नहीं हो इसके लिए आपको अपनी कार में इन चीजों को रखना होगा. इससे आपकी जान बच सकती है.

कैसे करें बचाव?

इस स्थिति में अपने बचाव के लिए आपको अपनी गाड़ी में हथौड़ा, फ़ायर इस्टींग्युशर, सीट बेल्ट कटर और सर्वाइवल विसल जैसी बेहद जरूरी चीजों को हमेशा साथ रखना चाहिए, जिससे ऐसी अवस्था में फंसने पर आप गाड़ी के शीशे को तोड़कर बाहर निकल सकें.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H