रायपुर. छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स के आगामी चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. चुनाव समिति के दो प्रमुख सदस्यों को कोरोना से मौत के बाद सरफा एसोसिएशन ने चुनाव स्थगति करने की मांग की थी.

 इस मांग के बाद मुख्य चुनाव अधिकारी शिवराज सिंह भंसाली ने आगामी आदेश चुनाव स्थगित करने का पत्र जारी कर दिया है.

 

चार पैनल थे मैदान में  (ये खबर जरूर पढ़े)

CG Breaking News: चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव संचालक टीम के इस प्रमुख सदस्य का हुआ निधन…

होने वाले आगामी चुनाव में व्यापारी एकता पैनल, व्यापारी विकास पैनल, व्यापारी प्रगति पैनल के साथ कैट भी चेंबर चुनाव में भाग लेने की तैयारी में जुटे हुए थे. यानी चौतरफा मुकाबले की वजह से चुनाव काफी रोचक होने की उम्मीद थी. चेंबर ऑफ कामर्स से जुड़े लोगों के मुताबिक इसमें भी कैट और व्यापारी एकता पैनल के गुट के बीच सीधी टक्कर होने की बात कही जा रही थी. लेकिन अब चुनाव स्थगित होने के बाद आगामी चुनाव की तारिखों को लेकर इंतेजार है.