रायपुर. कुछ महीनों में ही चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव होने है. लेकिन इसी बीच छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव संचालक टीम के प्रमुख सदस्य संतोष गोलछा का निधन हो गया.

संतोष गोलछा विगत 4 चुनाव से अत्यंत सक्रिय रहे हैं व सफलतापूर्वक चुनाव को संचालन किया था.

चेंबर ऑफ कॉमर्स से जुड़े पदाधिकारियों के मुताबिक वे पिछले कुछ दिनों से कोविड से पीड़ित थे और एक निजी अस्पताल में भर्ती थे.

चेंबर ऑफ कॉमर्स के मुताबिक चुनाव के प्रमुख चुनाव संचालक शिवराज भंसाली की चुनाव समिति के दो प्रमुख सदस्यों का चले जाना सबके लिए बहुत ही पीड़ादायक है.

कुछ दिन पूर्व ही चुनाव समिति के रमेश बावरिया का भी निधन कोविड से हुआ था. इसी बीच सराफा एसोसिएशन ने मुख्य चुनाव अधिकारी शिवराज भंसाली को पत्र लिखकर चुनाव 2021 तक स्थगित करने की मांग की है.

इन्होंने व्यक्त किया शोक

चुनाव समिति के प्रमुख सदस्य के निधन पर योगेश अग्रवाल, रमेश मोदी, खूबचंद पारेख, श्रीचंद सुंदरानी, पूरनलाल अग्रवाल, हरचरण सिंह साहनी, संजय रुंगटा, त्रिलोक बरडिया, चेतन तरवानी, राजेंद्र अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, जितेंद्र बरलोटा, लालचंद गुलवानी, प्रकाश अग्रवाल, राधाकिशन सुंदरानी, विनय बजाज, ललित जैसिंग, प्रमोद जैन, दिनेश अठवानी, अनूप मसन, राजकुमार राठी, राजेश वासवानी, निकेश बरडिया, अमर दास खट्टर, सुदेश मध्यान्ह, संजय चौधरी, विनोद पावा, कुलदीप सिंह गिल, संजय कानूगा, पूरण किरी, आशीष जैन समेत चेंबर के सभी सदस्यों ने श्रद्धांजलि दी है.