ललित सिंह ठाकुर, राजनांदगांव।  खैरागढ़ के राजा और विधायक स्वर्गीय देवव्रत सिंह के उदयपुर स्थित महल का ताला खोले जाने के मामले में पारिवारिक विवाद पर गहमागहमी की स्थिति है. ग्रामीणों ने SDOP की गाड़ी में तोड़फोड़ की है. मौके पर एडिशनल एसपी प्रज्ञा मेश्राम पहुंची हैं. पुलिस भीड़ को नियंत्रित करने गांव में मार्च पास्ट कर रही है.

आक्रोशित ग्रामीणों ने गाड़ियों और पुलिस वालों पर पथराव किया है. गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है. पुलिस ने भी लाठीचार्ज किया है. खैरागढ क्षेत्र के उदयपुर महल के बाहर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद हैं. राजघराने की संपत्ति के मामले को लेकर विवाद चल रहा है. ग्रामीण देवव्रत की पत्नी विभा सिंह का विरोध कर रहे हैं.

दरअसल, स्व. देवव्रत सिंह की पूर्व पत्नी पदमा सिंह, बेटी शताक्षी सिंह, पुत्र आर्यव्रत सिंह और वर्तमान पत्नी विभा सिंह की मौजूदगी में महल का ताला खोला जाना था. देवव्रत सिंह की पत्नी विभा सिंह के उदयपुर पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विभा सिंह को देवव्रत सिंह का कातिल बताया.

खैरागढ़ विधायक स्वर्गीय देवव्रत सिंह की मौत के पीछे देवव्रत सिंह के पुत्र राजा आर्यव्रत सिंह और राजकुमारी शताक्षी ने उनकी वर्तमान पत्नी विभा सिंह के द्वारा प्रताड़ित किए जाने से तनाव के चलते उनकी मौत होना बताया था. वहीं दोनों बच्चों ने विभा सिंह पर अपनी प्रताड़ना का भी आरोप लगाया था.

विभा सिंह ने दोनों बच्चों के द्वारा लगाए गए आरोप को बेबुनियाद बताते हुए देवव्रत सिंह की मौत को संदिग्ध बता कर जांच की मांग की थी. अपनी जान का खतरा भी बताया था. राज परिवार के द्वारा स्वर्गीय देवव्रत सिंह की मृत्यु के बाद उनके उदयपुर स्थित राज महल में ताला लगा दिया गया था, जिसे आज राज परिवार के सभी सदस्यों के समक्ष खोला जाना था.

देवव्रत सिंह की पूर्व पत्नी पदमा सिंह और उनके बच्चों सहित राज परिवार के सभी सदस्य पहले से ही उदयपुर पहुंच चुके थे. वहीं उनकी वर्तमान पत्नी विभा सिंह जब पुलिस की सुरक्षा में उदयपुर पहुंची तो ग्रामीणों ने उनका घेराव किया. विभा सिंह वापस जाओ के नारे लगाते हुए उन्हें देवव्रत सिंह की मौत का दोषी बताकर जमकर नारेबाजी की. दोनों पक्षों में आपसी समन्वय नहीं बन पाने के चलते महल का ताला खोला गया.

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला